अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, नकदी के साथ बैंककर्मी सहित 3 गिरफ्तार

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, नकदी के साथ बैंककर्मी सहित 3 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के अररिया नगर के एडीबी चौक पर एक्सिस बैंक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बैंक लूटकांड की घटना का शातिर बैंक का फील्ड असिस्टेंट ऑफिसर ही निकला, जिन्होंने लूट की घटना में करवाने में लाइनर की भूमिका निभाई। मामले में पुलिस ने सहरसा से संबंध रखने वाले बैंककर्मी सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 6 लाख 98 हजार रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन सहित केएफ 7.65 का आठ जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट की राशि से खरीदी गई आई फोन मोबाइल, पांच अन्य मोबाइल, खर्च के लिए रखे गए 4 हजार रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त एफजेड मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड, फर्जी आई कार्ड, अन्य निबंधित मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट आदि बरामद किया है। जानकारी अररिया एसपी अमित रंजन ने दी।

कांड के खुलासे के बाद एसपी ने उद्भेदन में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही। 23 जनवरी को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों की ओर से एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बैंक से केवल एक करोड 31 हजार रुपये की लूट किया गया था। इसके अलावा मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट के क्रम में बदमाशों ने बैंक में गोली भी चलाई गई थी। बदमाशों ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर को भी काट कर अपने साथ ले गए थे।एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू की गई थी।

बदमाशों के प्रवेश करने और अपराध के बाद भागने की दिशा में शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बदमाशों की पहचान सुपौल जिला एवं सहरसा जिला के रूप में किया गया था। एसपी ने बताया कि चूंकि अपराधकर्मी के भागने की दिशा सुपौल जिला एवं सहरसा जिला एवं आस पास की ओर था।

 

इस घटना के तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अररिया के नेतृत्व में तीन एसआईटी का भी गठन किया गया। इस घटना के उद्भेदन एवं लूटे गये रुपये की बरामदगी के लिए एसटीएफ एसओजी-I, एसओजी- II सुपौल एवं सहरसा पुलिस का भी तकनीकी सहयोग लिया गया।

एसपी ने बताया कि संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों तथा राज्य से बाहर भी छापेमारी कर घटना में शामिल आरोपितों की पहचान की गई। बदमाशों के साथ साथ लाइनर की शिनाख्त करने का एसपी ने दावा किया।एसपी ने कांड का सफल उद्भेदन करने का दावा किया है।

एसपी ने गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा जिला के नवहट्टा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना गांव के 29 वर्षीय मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा के 22 वर्षीय अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय पिता- फुलीचन्द्र यादव और लाइनर की भूमिका निभाने वाले एक्सिस बैंक के फील्ड असिस्टेंट ऑफिसर सहरसा सदर के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 के शांतनु सिंह पिता- कैलाश सिंह हैं।

छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज,डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार,डीएसपी माधुरी कुमारी,नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, इंस्पेक्टर नंदकिशोर नंदन, नरपतगंज के एसआई कुमार विकास, मदनपुर ओपी के रूबी कुमारी, बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष जुली कुमारी, एसआई धनोज कुमार गुप्ता, आरएस ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई अंजना रंजन, अंकुर कुमार, डीआईयू शाखा एवं टीम में शामिल सशस्त्र बल के जवान थे।

यह भी पढ़े

लूट के बाद फाइनेंस कर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ससुराल से ऑफिस जा रहा था युवक

दिल्ली में ठेकेदारों ने युवक की बंद कमरे में की जमकर पिटाई,घर आने के अगले दिन युवक की हो गई मौत

टॉप 10 कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

क्या राज्यसभा में विशिष्ट लोगों का मनोनयन सदन के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना है?

नेता आनंद मोहन का पासपोर्ट जब्त व पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने का आदेश- सुप्रीम कोर्ट

हम भी खेला कर सकते हैं- नीतीश कुमार

एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?

एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!