around 20 years old scrap book filled by virat kohli is going viral ahead of DC vs RCB game

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आजकल इंटरनेट का जमाना है, लेकिन अभी से 20 साल पहले बच्चों को इंटरनेट का मतलब भी नहीं पता होता था। तब लोग बचपन में अपने दोस्तों से स्क्रैप बुक भरवाया करते थे। 90 के दशक से लेकर 20वीं सदी की शुरुआत तक तो लगभग हर बच्चे के पास स्क्रैप बुक हुआ करती थी, जिसमें वह अपने दोस्तों से जुड़ी बातें भरवाया करते थे। ऐसी ही एक स्क्रैप बुक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज के पास है। विराट के दोस्त ने इस स्क्रैप बुक को बहुत संभालकर रखा है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शलज से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्क्रैप बुक को भी दिखाया गया है। इसके अलावा शलज की मां ने भी विराट के बचपन से जुड़े कुछ किस्से सुनाए हैं। इस वीडियो में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी इंटरव्यू है, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें शुरू में ही समझ आ गया था कि विराट एकदम अलग बच्चा है।

बचपन में विराट ने की थी भविष्यवाणी, बड़ा आदमी बनूंगा, हिरोइन से शादी..

विराट के दोस्त शलज ने इस स्क्रैपबुक को लेकर कहा, ‘मेरे पास एक स्क्रैप बुक है, जिसे सभी दोस्तों ने भरा है, वे अपने बारे में लिखा करते थे, विराट कोहली ने भी यह स्क्रैप बुक भरी है। 2002 या 2003 में ही विराट कोहली ने लिखा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं।’

विराट ने जिसे दिखाया जूता, धोनी ने उसके साथ खिंचवाई फोटो, फैन्स भड़के

विराट कोहली ने 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल भारत के लिए उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच भी खेला और इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी आगाज हुआ और उन्हें आरसीबी ने अपने साथ जोड़ लिया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!