अमनौर पर्यटक स्थल के पास से महिला से उच्चको ने लाखो रुपये की सोने की जीवीतिया मंगलसूत्र उड़ाये
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर बसंतपुर पथ स्थित अमनौर अगुआंन पर्यटक स्थल के निकट टहल रही एक महिला के गले से अपराधियो ने सोने की जीवीतिया मंगलसूत्र नोच कर फरार हो गए।महिला चिल्लाती रही कोई सुनने वाला नही ।घटना महिला के घर से दस कदम के दूरी पर घटित हुई है।
पीड़ित महिला अमनौर अगुआंन गांव के कपड़ा ब्यवसाई साहेब साह की पत्नी जानकी देवी बताई जाती है।इन्होंने घटना के सम्बंध में बताया कि सुबह टहलने के लिए हम दोनों पति पत्नी घर से निकले।घर से दस से पंद्रह कदम आगे बढ़े की पति को लहुसंसा लगी घर लौट गए।
महिला आगे बढ़ते गई।इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधी पर्यटक स्थल केंद्र की तरफ से आए महिला को निहारा आगे बढ़ गया,फिर उधर से आया महिला के निकट बोला आपके गर्दन पर कीड़ा बैठा है।महिला अचानक कपड़ा झाड़ी तभी दूसरा उच्चका बोला अपने से झाड़ दो इतना कहते ही गले से पांच जीवीतिया व एक मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो गए।महिला शोर मचाते रही आस पास कई दुकान है कई लोग खड़े थे कोई पूछने वाला नही।
यह भी पढ़ें
सिधवलिया की खबरें : बखरौर में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों ने किय प्रदर्शन
हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने किया बैठक
स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पाण्डेय बुधवार को मीरा कुमारी का करेंगे कन्यादान