चोरी के मामले में पुलिस टीम पर हमला:किशनगंज में 20 से 25 लोगों ने किया लाठी-डंडे से वार
पुलिसकर्मियों को आईं गंभीर चोटें, एक महिला गिरफ्तार; 13 नामजद आरोपी फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार को चोरी के मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। पुलिस एक चोरी के मामले में अभियुक्त डमरू की निशानदेही पर बरामदगी के लिए पहुंची थी। पुलिस टीम कर रही पूछताछ डमरू ने पूछताछ में बताया कि, चोरी के आभूषण खगड़ा माछमारा निवासी कुदरत, बंगाली और नसीम के पास हैं।
पुलिस टीम के कर्मी प्रदीप कुमार, नितीश कुमार, सुधीर कुमार और सशस्त्र बल कुदरत से पूछताछ कर रही थी।इसी दौरान कुदरत और उसके परिवार के सदस्यों समेत 20 से 25 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। और लाठी, डंडा, चाकू और तलवार से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त सशस्त्र बल मौके पर पहुंचा, तब हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस ने शहनाज खातुन को गिरफ्तार किया। घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी स्थानीय लोगों की मदद से 13 आरोपियों की पहचान की गई है।
इनमें कुदरत, मुशरफ, नवाजु, लाल बानु, कयुम, अस्लम, चिकु, बिट्टु, समसाद, नसीम और साकील शामिल हैं। करीब 30-35 अज्ञात लोग भी हमले में शामिल थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े
कोचाधामन में पुलिस की कार्रवाई:ट्रक से 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन