कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.

कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

यूपी के औरैया जनपद में कोरोना महामारी को सुनियोजित एवं प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने और बेहतर प्रबंधन के लिए डीएम सुनील कुमार वर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान में उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि कसे जनपदवासियों की बता कर डीएम ने सभी कोरोना वारियर्स, अधिकारी और जनपदवासियों को बधाई दी है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस समय देश में आक्सीजन को लेकर अफरातफरी मची हुई थी। एक-एक सिलिंडर के लिए मारामारी थी। उन विषम परिस्थितियों में जिलाधिकारी ने धैर्य व साहस का परिचय दिया। जिसके लिए उन्हें यूपी हेड मनोज कुमार द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया है।

डीएम ने कहा, औरैया रत्न से होगा सबका सम्मान: जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ समाज सेवी संगठनों, उद्यमियों व व्यापारियों को एकजुट किया गया। साथ मिलकर कोविड संक्रमण से बचाव के बेहतर उपाय कर समय से मरीजों का उपचार व आक्सीजन आदि के इंतजाम किए। उनकी सूझबूझ व त्वरित निर्णय की क्षमता के बदौलत जनपद में मृत्यु दर काफी कम रही। कोरोना महामारी प्रबंधन में कार्य करने वाले चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों व उद्यमियों को ‘औरैया रत्न’ से जल्द सम्मानित किया जाएगा।

जिले में नहीं बढ़ेगी संक्रमण की दर: डीएम ने कहा कि जिस तरह कोरोना की सेकंड वेव में हमने कुशल तरीके से जंग लड़ी ठीक उसी तरह आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। हम सभी मिलकर यह संकल्प लेंगे की तीसरी वेव में सभी को कोरोना से बचाया जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!