अयोध्‍या की खबरें :  व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: थाना प्रभारी

अयोध्‍या की खबरें :  व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: थाना प्रभारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कैमरे से सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा

श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्‍या (यूपी):

गोसाईगंज- अयोध्या। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपने गांव व इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया, एक कैमरा सड़क की तरह जरूर लगाए ताकि घटना के बारे में सुराग मिल सके और संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई हो सके। कोई दूसरी तरफ रात में पहरेदार होना अत्यंत जरूरी है इससे हमारे दुकान एवं कस्बे की सुरक्षा होती रहेगी।इस दौरान उन्होंने प्रधान प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियों से कहा है कि पंचायत भवनों के अलावा गांव के सुविधा सम्पन्न लोगों से सीसी कैमरा अपने दरवाजे पर लगाने की अपील किया। सीसी कैमरा लगाने से होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक थाम लगेगी। वहीं किसी प्रकार की घटना घटित होने पर कानूनी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। इसलिए सरकारी भवनों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सीसी कैमरा लगायें
बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह उप निरीक्षक जवाहर पाल व्यापारी प्रदीप जायसवाल दिनेश जायसवाल हेमंत कसौधन इकबाल इश्तियाक अहमद कुरेशी सभासद आलोक गुप्ता सभासद कल कुरैशी विवेक जायसवाल रामजी मौर्य प्रधान राजू पाल प्रधान मुकेश कुमार दिनेश मौर्य इम्तियाज उल हक कुरैशी सभासद आदि सहित आदि प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंप कर सम्मानित किया

श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्‍या (यूपी):

बीकापुर अयोध्या। बृहस्पतिवार को विकासखंड बीकापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव ग्राम पंचायत साराय खरगी तथा अमावा में था। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत पेश किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह राजपूत ने इस दौरान दोनों ही ग्राम पंचायत में किसान सम्मन निधि पाने वालें किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र सौंपा तथा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंप कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी खाद एवं रसद स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के निमित्त चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गण मोहम्मद मोबीन तथा उमेश पाठक ने की। कार्यक्रम में बतौर व्यवस्थापक सचिव गण अवधेश प्रताप सिंह तथा राजेश चौधरी मौजूद रहे।

 

यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पर्क और संवाद :कमलेश श्रीवास्तव

श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्‍या (यूपी):

अयोध्या। भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा महानगर के चार वार्डो में पहुंची। कर्पूरी ठाकुर वार्ड की यात्रा के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव रहे। इस दौरान भारत को विकसित करने तथा जन-जन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ दिलाने का संकल्प लिया गया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पर्क और संवाद है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद तथा वे पात्र व्यक्ति जो किन्ही कारणों से योजनाओं के लाभ से वंचित है उनसे सम्पर्क कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ जनसमान्य को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके।कर्पूरी ठाकुर वार्ड की यात्रा में मुख्य रूप से उपसभापति नगर निगम जय नारायण सिंह रिंकू, कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्या, रवि सोनकर, सचिन सरीन, वरुण चौधरी, नागेश प्रताप सिंह, सूरज सोनकर, पवन मौर्य पार्षद विकास कुमार मौजूद थे।

दूसरी यात्रा चौधरी चरण सिंह वॉर्ड में पहुंची। यात्रा में अयोध्या मंडल यात्रा के संयोजक, मुकेश तिवारी पार्षद, खुशीराम पंडित, लक्ष्मण वर्मा मौजूद थे। ग्रामीण क्षेत्र में मड़ना की यात्रा में संयोजक दिनेश मिश्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा, महानगर मंत्री विपिन सिंह बबलू, ओम प्रकाश यादव, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, ने जनता से संवाद किया। चौथी यात्रा ताहीरपुर बरौली पहुंची। जहां भाजपा पदाधिकारियों ने लोगों से सम्पर्क किया। इस दौरान भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़े

आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रहेगा प्रेम निवास: महंत संजय दास

सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

30 दिसंबर को भगवान श्री राम एयरपोर्ट पर उतरेगा उद्घाटन फ्लाइट:नीतीश कुमार

अवध विवि की एनईपी स्नातक की परीक्षाएं 18 दिसम्बर से

एफिडेविट जमा करने के बाद ही मिलेगा, बिहार में शिक्षकों को वेतन,क्यों?

*शुभी शर्मा बनीं ‘नारी पुष्पा’ की ब्रांड एंबेसडर, नारायण के साथ बढ़ाएंगी आयुर्वेद की पहचान!*

एफसीआई ने खाद्यान्न की गुणवत्ता के आकलन को लाया स्वचालित अनाज विश्लेषक

निर्माता रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और दया शंकर स्टारर फिल्म जया का ट्रेलर आउट

क्या के के पाठक बनेंगें बिहार के नए मुख्य सचिव?

Leave a Reply

error: Content is protected !!