बाबा साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया है जो पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर है – स्वास्थ्य मंत्री
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सीवान सदर विधायक मंगल पांडेय ने गोपालगंज मोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मंगल पांडेय भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन जागरण मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।
श्री पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देते हैं।बाबा साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया है जो पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर माना जाना जाता है।। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यों मे झलकता हैँ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र भाई मोदी जी ने बाबा साहब की याद में बाबा साहब के सम्मान में पंचत्रित का निर्माण कराया ।

जब हम उस पंचत्रित पर जाएंगे तो बाबा साहब ने जो देश के लिए किया है उन चीजों से हम प्रेरणा भी लेंगे और शिक्षा भी लेंगे।बाबा साहब की सोच थी की देश में कोई गरीब ना रहे देश में कोई अशिक्षित ना रहे आज सरकार भी बाबा साहब के आदर्शों पर चल रही है आज जो समाज में पीछे छूट गए हैं चाहे वह शैक्षणिक रूप से हो या आर्थिक रूप से हो या राजनीतिक रूप से हो उनको आगे लाया जाए।जो मंत्र बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दिया था आज इस मंत्र को लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूरे एनडीए सहित आगे बढ़ रहे हैं। और सभी समाज के लोगों के लिए सरकार काम कर रही है।
मैं भारतीय जनता पार्टी जिला सिवान के तरफ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला के अध्यक्ष राहुल तिवारी प्रदेश के मंत्री नंद प्रसाद चौहान संजय पांडे जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी कुंदन सिंह अनुराधा गुप्ता सुशीला देवी मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, हरेंद्र कुशवाहा राजेश श्रीवास्तव धनंजय सिंह सोनू सिंह अनुरंजन मिश्रा किरण गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता रूपल आनंद अजीत कुमार सुनीता जायसवाल मीनाक्षी सिंह अर्चना सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी हुई बोलेरो पिकअप 72 घंटे में बरामद
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सांसद ने किया निरीक्षण, नये भवन निर्माण की मांग
रघुनाथपुर : मुखिया मर्डर में पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज


