बाबा साहब के पौत्र भीम राव यशवन्त अंबेडकर का अमनौर में  हुआ भव्‍य स्वागत 

बाबा साहब के पौत्र भीम राव यशवन्त अंबेडकर का अमनौर में  हुआ भव्‍य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर के पौत्र भीम राव यशवंत अंबेडकर पटना से चलकर सिवान जा रहे थे।रविवार को सिवान जाने के क्रम में अमणौर के मुख्य चौक पर ओबीसी ऐसी अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ो समर्थकों ने यशवंत अंबेडकर को फूल माला अंग वस्त्र प्रदान कर भब्य रूप से स्वागत किया।जिसका नेतृत्व अर्जुन राम ने कर रहे थे।समर्थकों की भीड़ देख गाड़ी से उतर उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

समर्थकों ने भीम राव अंबेडकर अमर रहे,महात्मा बुद्ध की करुणा अमर रहे का जय जयघोष कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि सिवान में द बुद्धिष्ठ सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वधान में धम्म दीक्षा का कार्यक्रम है।आने वाला समय में पूरे बिहार में बुद्धिष्ठ समाज के शाखा होगी,इस शाखा के साथ साथ वंचित दलित अगरा पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के उनके स्वेच्छा से धर्मांतरण होगी।पहले भी हमारे पूर्वज बौद्ध थे।भारत मे बल पूर्वक बौद्ध धम्म को बिध्वन्स किया गया है।

जाति रूपी कलंक थोपकर नीच अछूत बना दिया गया।बाबा साहब के प्रेरणा से सबको बौद्ध धम्म में वापसी कर रहे है।जहाँ मानवता,इंसानियत,भाईचारा प्रेम,दया,समानता स्वतंत्रता,न्याय और करुणा अवतारित धम्म है।आने वाली समय मे पटना के गांधी मैदान में एक विशाल सभा होने की बात कही।

इस मौके पर अरविंद राम,जिला बसपा अध्यक्ष मनोज राम, राजेन्द्र राम पूर्व प्राचार्य अंबिका राय पिंटू राम शिक्षक अरविंद राम,बीडीसी मुन्ना चौहान बीडीसी डॉ राकेश राम,बीडीसी लालमोहन राम ऐश्वर्या भारती, बेबी देवी राजकुमार राम मुन्ना राम चन्द्रमा मांझी,
सरपँच रणधीर कुमार,बीडीसी रामलाल मांझी राजन कुमार चंदन कुमार रणधीर कुमार बिक्की कुमार शेखर संकेत राजीव कुमार राम, नीरज कुमार विजय कुमार राम संजय राम, समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया राजपुर मोड़ से मुक्तिधाम नरहन पक्की सड़क

मैं कोई चमत्कारी व्यक्ति नहीं हूं, आपका-हमारा शास्वत संबंध है उसे निभाने आया हूं- जगतगुरु रामभद्राचार्य जी 

बसंतपुर की खबरें : अवकाश प्राप्त दो शिक्षको काे समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई 

बसंतपुर की खबरें : अवकाश प्राप्त दो शिक्षको काे समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!