बगहा पुलिस की गाड़ी पलटी, पुलिस पदाधिकारी व चालक जख्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 2 पुलिसवाले घायल हुए हैं। जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी पलटने के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी, और तस्कर को दबोच लिया, साथ ही 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है।
घटना बगहा-भैरोगंज पथ पर परसा राइस मिल के पास की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर बाइक से भाग रहा था। जिसका पुलिस ने पीछा किया। इसी दौरावन पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मालपुरवा से भैरोगंज की ओर बाइक पर अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। परसा राइस मिल के पास हादसा होने के बावजूद पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया।
आरोपी तस्कर की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव निवासी विकास कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े
केस करने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है-सुप्रीम कोर्ट
एकजुट होने के लिए ‘एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान’ घर का होना आवश्यक-मोहन भागवत
सिकंदर का शव दरवाजे पर रखकर 3 घंटे तक हंगामा करते ग्रामीण
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों का 13 देशों के प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन