बनियापुर विधायक ने किया स्कूल के नये भवन का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चैनपुर चरिहारा अवध उच्च विद्यालय के प्रांगण में दो कमरें का दो तल्ला कमरा, शौचालय और हंसापीर में बुनियादी विद्यालय में दो कमरें का दो तल्ले के भवन का फीता काट कर उद्घाटन बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर मौजूद रहें।
बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि अवध उच्च विद्यालय के प्रांगण में पठन पाठन के लिए नया दो कमरा और शौचालय, वही हंसापीर गांव में दो कमरें का भवन बनाया गया जिसका उद्घाटन किया गया और भवन विद्यालय प्रबंधक को उपयोग के लिए सौप दिया गया।
इस मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अवध उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही मुकाम हासिल कर रही है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय में बच्चे का पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा है।
उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जायेगी तो आगे चलकर यही बच्चे अपना समाज का विकास करेंगे।
यह भी पढ़े
बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण में हुआ शुरू
सिसवन की खबरें : राजद नेता तेजस्वी यादव ने लाली यादव के परिजनों से मिले
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में आप नहीं आते लेकिन मलेशिया जाने का समय है-भाजपा
सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को फटकार लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे
सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने

