बाराबंकी की खबरें :  इण्डिया गठबन्धन की कार्यकर्ता दर्जनों गांवों का दौरा किया

बाराबंकी की खबरें :  इण्डिया गठबन्धन की कार्यकर्ता दर्जनों गांवों का दौरा किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी पर इण्डिया गठबन्धन की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की 17 मार्च को राॅयल आर्चिड मोटेल एंड रेस्टोरेंट दादरा में होने वाली बैठक को लेकर जैदपुर विधानसभा के सपा विधायक गौरव रावत ने मसौली, बड़ागांव, नसीरनगर,गुरेला,रहरामऊ, बांसा,दादरा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया।
श्री रावत ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन का फैसला लोक सभा बाराबंकी सीट के चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होंगे।
श्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की नितियों को जनता जान एवं पहचान चुकी है।कि कहते कुछ हैं और करते कुछ है।जिसकी असलियत किसी से छुपी नही है। किसानों से लेकर आम लोगों परेशान हो चुके है।इसी पीड़ित को लोकसभा चुनाव में जनता बाराबंकी के लोक सभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी।
जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज,प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, विकास यादव, दादरा प्रधान मोबिन सिकंदर, बेहटा प्रधान इसरार अहमद, प्यारेपुर सरैया इंदु यादव, मसौली ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव,धीराज रावत, ताजुद्दीन अंसारी, फकीर अली, मोहित यादव,सूरज पाल रावत, आमीन सिकंदर सहित लोग मौजूद थे।

 

 

अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर हो गयी मृत्यु

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बीती रात्रि एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी मौक़े पर पहुंची रेलवे एव मसौली पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश की परन्तु मृतक की पहचान नही हो सकी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।
बुधवार की देर रात्रि करीब 11 बजे बिन्दौरा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज ने मसौली पुलिस को सुवहना दी कि रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट कोटवा क्रासिंग के निकट एक युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी है मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त की कोशिश की परन्तु मृतक के पास कोई भी अभिलेख न मिलने से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। ग्राम बड़ागांव के मोहल्ला नालीपार स्थित दुर्गा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मे कथावाचक उमेश महराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया। श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
कथा वाचक उमेश महराज ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा वाचक ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।
इस मौक़े पर श्रवण कुमार कश्यप, कन्हैयालाल चौहान, राकेश कश्यप, सुरजन सिंह यादव, राजेंद्र यादव, जसकरण कश्यप, सुभाष कश्यप, देशराज यादव, राजमल रावत, सोनापति, लल्लू यादव सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

 

अविनाश जू महाराज जी की पावन कथा का शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


सत्यनामी बृहायज्ञ गुरु ग्रन्थ श्रीमद् अविनाश जू महाराज जी की पावन कथा का शुभारंभ 108 कलाश यात्रा के साथ शुरू हुई ।
मसौली भुलीगंज में शुरू हुई सत्यनामी ब्रह्मायज्ञ की शुरुआत 108 कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सर्वप्रथम आचार्यो ने द्वारा कलश पूजन किया गया। आचार्य महंत नरेन्द्रानन्द महाराज, पं करूणा शंकर ,पं रामकुमार आचार्य, बलराज, पं दद्न बाबा के द्वारा विधि विधान कलश पूजन के पश्चात कलश को सिर पर धारण कर गांजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकली जो मसौली हनुमान मंदिर होते हुए कल्याणी नदी पर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के साथ के जल भरकर पुनः यज्ञशाला पहुची जहां पर पूर्णानन्द शरणदास व्यास जी ने कलश स्थापित किया ।
इस मौक़े पर आयोजक जगजीवन राम राजेन्द्र वर्मा रामसिंह भुल्लन वर्मा महेश वर्मा सियाराम शेर बहादुर मन्नू मंशा राजू सहित कलशयात्रा मे भारी संख्या मे महिलाए मौजूद रही।

 

सत्यनाम पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी। अमेठी जिले के बाबा सिद्धादास की तपोस्थली हरगांवधाम से पांच दिन पूर्व शुरू हुई सतनाम पदयात्रा के गुरुवार को कोटवाधाम पहुंचने पर बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्स दास,महंत अशोक दास,महंत अखिलेश दास,प्रेम दास,दुर्गेश सिंह,लल्लन पाण्डेय, दुर्गेश दीक्षित की अगुवाई में स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए पदयात्रियों को स्वामी जगजीवनदास साहब की समाधि स्थल पर लाया गया। जहां पर उन्होंने बाबा की समाधि पर मत्था टेककर दर्शन पूजन किए। महंत रेखा दास के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालु हरगांवधाम से कोटवाधाम तक करीब 100 किलोमीटर की पैदलयात्रा तय कर गुरुवार को कोटवाधाम पहुंचे थे। इस यात्रा में प्रमुख रूप से कन्हैया लाल दास,शशांक शुक्ला, पीयुष पाण्डे, मो० भाईजान, आनंद सिंह,राज कुमार मिश्रा अंशुमान पाण्डेय,सुनील तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। । इस यात्रा के कोटवाधाम पहुंचने पर सतनामी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महंत रेखा दास की अगुवाई में साहेब सिद्धादास तपोभूमि हरगांव धाम से पदयात्रा शुरू हुई थी। और कोटवाधाम में इसका समापन किया गया।

 

 

लेडी डाक्टर बंगले की सरकारी भूमि के क्रय-विक्रय करने वालो पर हुई कार्यवाही, भ्रष्टाचारियों में हड़कम्प!

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी। शहर के निबलेट तिराहे के पास जामा मस्जिद के सामने लगभग 3 बीघा से अधिक बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप मंे सांसद उपेंद्र रावत के खास बीजेपी नेता नवीन राठौर समेत 4 पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल ने इस जमीन को खरीद करने पर किसी के साथ धोखाधड़ी हुई हो तो दस्तावेज पेश कर शिकायत दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। वही सांसद के करीबी बीजेपी नेता नवीन राठौर समेत 4 पर केस दर्ज होने के बाद खलबली मच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बीचोंबीच स्थित बेशकीमती जमीन को फर्जी दास्तेवजों के सहारे बेचने और कब्जा करने की कोशिश पर हुई है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ लिपिक कुलदीप ने थाना कोतवाली नगर में धारा 419, 420, 467, 468, 471 समेत सार्वजनिक संपत्तियों नुकसान पर मुकदमा किया है।

कोतवाली क्षेत्र में सरकारी अभिलेखों में लेडी डॉक्टर बंगले के नाम से दर्ज जमीन को बिल्डर ने बेच दिया। शहर के मार्ग पर बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 199 रकबा 3 बीघा 10 बिसवा जमीन पर कब्जे की कोशिश मुकदमा दर्ज कराया गया। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के मुताबिक ये जमीन वर्ष 1359 फसली खतौनी में दर्ज चली आ रही है। जबकि नगर पालिका का इस जमीन पर एक कमरा भी बना हुआ है।

यह भी पढ़े

 

52 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने बिहार टीम दादर नागर हवेली रवाना

भेल्दी में करंट से राज मिस्त्री की हुई मौत,मची चीख-पुकार

शिक्षक पुत्री ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए किया क्वालीफाई  

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!