बेगूसराय पुलिस ने 13 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
हथियार और जिंदा कारतूस के साथ वोटर कार्ड और बैंक पासबुक किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान 13 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उस अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली सहित फर्जी वोटर कार्ड एवं बैंक का कागजात भी बरामद किया है।
इस घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आज गुप्त सूचना मिली थी की बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 13 की संख्या में कुख्यात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस, पटना पुलिस और स्पेशल टीम के द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी करने के दौरान अलग-अलग जगह से 13 को कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि यह सभी कुख्यात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
उन्होंने बताया है कि इस अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल दो देसी कट्टा,15 जिंदा कारतूस तीन बाइक और भारी मात्रा में फर्जी वोटर आईडेंटिटी कार्ड एवं कई बैंकों का पासबुक भी पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया है कि लोहे का कटर भी पुलिस ने बरामद किया है।
इससे प्रतीत होता है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में सभी अपराधी एकत्रित हुए थे। इस दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जो भी अपराधी गिरफ्तार हुए हैं सभी अपराधी का आपराधिक इतिहास है। इस दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि सभी अलग-अलग जिले के रहने वाले है।
यह भी पढ़े
यूपीआई यूजर्स ध्यान दें, 15 फरवरी से ये नया नियम होगा लागू, फटाफट कर लें चेक
महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्था की डुबकी लगाई
वसंत है रंग, रस, लय एवं ताल के भंगिमा का उत्सव
सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत