सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ  को ले कलश यात्रा निकला

सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ  को ले कलश यात्रा निकला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में उर्ध्वबाहूं बाबा के मठ मे नौ दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। ठंड एवं हल्की बुंदाबांदी के बावजूद सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए। कलश शोभायात्रा उर्ध्वबाहूं बाबा के मठ से निकलकर गिरी टोला, छठतीर,होते हुए लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर भागर मठ के समीप सरयू नदी तट पर पहुंची, जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरी किया गया।

शोभायात्रा में गाजे बाजे ऊंट, घोड़े रथ भी शोभा बढ़ा रहे थे। कलश यात्रा वापसी के दौरान भीड़ और बढ़ गई। शोभायात्रा जुलूस बाजार के साथ गांव के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ समिति के रविन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, अवधकिशोर सिंह आदि ने बताया कि यज्ञ 13 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा। सदस्यों ने बताया कि वृंदावन से आई कथावाचिका पुज्य ज्योति किशोरी जी के द्वारा सुबह 6:30 से 10:30 तक श्रीरामचरित नवपरायण एवं संध्या 7 बजे से 11 बजे तक भजन संध्या एवं श्रीराम कथा होगा।

 

 

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है सिसवन थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिसवन गाव निवासी सन्तो यादव को 8 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दीया गया.

 

सरस्वती पूजा कल, तैयारी जोरों पर

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है।वहीं सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडाल बनाने को लेकर लोगों को लाइसेंस लेने होंगे। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कल सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

 

संयुक्त सचिव ने सीएचसी का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा में भारत मंत्रालय के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के संयुक्त सचिव राजीव मांझी ने मंगलवार को गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सीएचसी का निरीक्षण किया।इस दौरान भारत मंत्रालय के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के संयुक्त सचिव श्री मांझी ने सात फाइलेरिया रोगियों में मेडिकल कीट व तीन टीबी मरीजों का गोद लेते हुए उनमें पौष्टीक आहार यथा दाल, अंडा, दूध, तेल आदि का वितरण किया।

तत्पश्चात संयुक्त सचिव श्री मांझी ने अपने गांव स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अरंडा का पड़ताल किया। अस्पताल की स्थिति देख कहा कि शीघ्र ही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प होगा। यहां चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगा। क्योकि सीएचसी का दूरी अधिक है। वहीं उन्होंने अरंडा, हसनपुरा निवासी लालबाबू प्रसाद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना के बाद शोकाकूल परिजनों से मिलकर ढ़ांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी।

 

माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित पार्टी कार्यालय से माले ने मंगलवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर सीवान सिसवन मुख्य पथ के रास्ते थाना होते हुए हसनपुरा चौमुहानी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां एक सभा मे तब्दील हो गया। यह मार्च माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया।

जहां बीते 11 फरवरी को दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में सामंती तत्वों द्वारा पंचायती के दौरान माले नेता व दलित महिला सहित अन्य पर गोली बरसाई थी। जिसके खिलाफ हसनपुरा में माले द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

 

ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदुधिया गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे ऑटो पलटने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही मृतक की पहचान एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी स्व. लक्ष्मी प्रसाद अग्रहरी के 70 वर्षीय पुत्र लालबाबू प्रसाद के रुप में की गई। वही घायलों में अरंडा निवासी स्व. मंगल माली के पुत्र मुसा माली, हसनपुरा निवासी विजय कुमार के पुत्र हरेराम कुमार सहित अन्य शामिल है।

जहां घायलों का इलाज हसनपुरा निजी क्लिनिक में कराया गया। जबकि कुछ का इलाज सीवान में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने रिलेशन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी उक्त स्थल पर दुर्घटना घटी। घायल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग हसनपुरा से आधा दर्जन से अधिक लोग ऑटो में सवार होकर सीवान जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो से साइड लेने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में लालबाबू प्रसाद की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े

मशाल लेकर घूमने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

ममता शर्मा की पुण्यतिथि पर गीता धाम कुरुक्षेत्र में दिया भंडारा 

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नप में जमा करवाए टैक्स धारक : डा. वैशाली शर्मा 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एन.सी.सी गर्ल्स विंग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस 

Leave a Reply

error: Content is protected !!