भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब की बड़ी खेप बरामद

 

भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब की बड़ी खेप बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तीन धंधेबाज गिरफ्तार, 2 कार और 3 मोटरसाइकिल जब्त

श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन भोजपुर आरा (बिहार):

 

भोजपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता तरारी थाना के भकुरा पंचायत स्थित मुंजी- डिहरी धमना पथ से हाथ लग सकी। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में एक ट्रक, दो कार एवं तीन बाइक को जब्त किया गया। करीब चार हजार बोतल अवैध शराब मिला है। तीन धंधेबाज भी पकड़े गए है। धंधे में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि ट्रक से अवैध शराब की खेप लाई गई है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। भकुरा पंचायत स्थित मुंजी डिहरा -धमना पथ के सहडी हुडरूआ गांव के बीचोबीच घेराबंदी कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया।

ट्रक से 201 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही रोहतास के बिक्रमगंज थाना के जरलाही मठिया निवासी हरेन्द्र सिंह व उत्तर प्रदेश टुंडला निवासी चालक दीपक सिंह व टुंडला थाना के धैकाउल निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, कार चालक व बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

एसपी के अनुसार 750 एमएल का 1332 बोतल, 357 एमएल का 1680 बोतल एवं 180 एमएल का 996 बोतल शराब बरामद किया गया है। पांच हजार नकद एवं चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। मोबाइल एवं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए धंधे में संलिप्त और धंधेबाजों का पता लगा उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

यह भी पढ़ें

दो बच्‍चें की मां  प्रेमी के साथ पकड़ी गयी,  ग्रामीणों ने बंधक बना  जमकर की पिटाई,  पुलिस कराई मुक्त  

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, शव को पहचानना मुश्किल

दरौली में पीडीएस दुकानदार की दबंगई, राशन लेने गये उपभोक्‍ता को मारपीट कर किया घायल

Raghunathpur: में 73 लोगो की जांच में मिला एक कोविड पोजेटिव मरीज

रात में पेड़ के नीचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, मठ में करवाई गई शादी

Leave a Reply

error: Content is protected !!