बिहार STF और पुलिस का बड़ा एक्शन, वारदात को अंजाम देने से पहले इनामी अपराधी समेत गिरफ्त में आए 8 बदमाश

बिहार STF और पुलिस का बड़ा एक्शन, वारदात को अंजाम देने से पहले इनामी अपराधी समेत गिरफ्त में आए 8 बदमाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

वैशाली पुलिस और एसटीएफ पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोना लूटने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है. वैशाली पुलिस को आभूषण दुकानों में डकैती की योजना की सूचना मिली थी. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जढुआ से आ रहे पांच संदिग्धों में से चार को सफलतापूर्वक पकड़ा गया है. इनमें शामिल हैं मोहित कुमार, लालु कुमार, अंशु सिंह और अमन कुमार उर्फ सत्या. इन लोगों के पास से तीन लोडेड देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और एक चाकू बरमाद किया गया है.पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी पटना के ही रहने वाले हैं.

ये बिदुपुर के मोहम्मद साहिल के गिरोह से जुड़े हुए हैं. इनकी योजना बिदुपुर, हाजीपुर और महनार की आभूषण दुकानों में लूट की थी. इसके बाद इनकी योजना भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में वारदात करने की थी. इसके अलावा चक सिकंदर ओवरब्रिज पर छापेमारी में चार और अपराधी पकड़े गए हैं.इनमें शामिल हैं कुंदन कुमार, दीपु कुमार, आशीष कुमार और भूषण कुमार. इन लोगों के पास से दो लोडेड देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं. हालांकि, इस दौरान इनमें से एक अपराधी भागने में सफल रहा. बताते चलें कि इस गैंग का सरगना मोहम्मद साहिल, बिदुपुर का रहने वाला है. समस्तीपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

जानकारी के लिए बता दें कि इस गिरोह के कुछ सदस्य बंगाल की जेल में पहले से ही बंद हैं. उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से वैशाली और आसपास के जिलों में होने वाली लूट की वारदातों को पहले ही सफलतापूर्वक रोक दिया गया है. इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि सोना लूट गिरोह के सदस्य वैशाली जिले में सक्रिय हैं और लूट की योजना बना रहे हैं.”“जिसके बाद टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें जढुआ के पास से चार अपराधी पकड़े गए

. जब उनसे पूछताछ की गई तो मालूम चला कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में उनके गिरोह के कई सदस्य सक्रिय हैं और वे लोग योजना के तहत एक-दो दिन में कई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.” आगे उन्होंने बताया कि “बिदुपुर में छापेमारी के दौरान चार और लोगों को पकड़ा गया. इन सभी से पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तारों में से एक इनका लीडर साहिल भी था जो बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है और वह ₹1,00,000 का इनामी है. और उसी के द्वारा यह सारी योजना बनाई गई थी.

यह भी पढ़े

दो माह बाद राहुल गांधी फिर अपनों के बीच होंगे

मुझे माफ करना मेरी मां…

नुसरत भरूचा ने बोल्ड सीन से पहले यूं निकाला डर

आसमान से बरस रही आग, लू और गर्मी से बचाएंगे आयुर्वेदिक पेय

डा. श्रेयक गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में 35 वां रैंक हासिल कर अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाया है : सत्य प्रकाश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!