बिहार चुनाव से पहले STF की बड़ी कार्रवाई, भोजपुर में AK-47 समेत सात अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात पटना एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। जिला पुलिस के सहयोग से पटना एसटीएफ ने शाहपुर नगर के दो मोहल्लों में छापेमारी कर एके-47 सहित सात अवैध हथियार बरामद किए।
साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारों में शाहपुर नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय एवं वार्ड संख्या दस निवासी अंकित यादव शामिल हैं। एसपी राज के अनुसार बरामद हथियारों में एक लोडेड एके-47 रायफल, एक बंदूक, लोडेड दो देसी पिस्तौल, एक कट्टा, एक थ्री नाट थ्री, एक रिवाल्वर, 76 कारतूस व पांच मैगजीन शामिल हैं।
तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।पुलिस दोनों के पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है। इनमें पंकज जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहपुर नगर के वार्ड पांच निवासी पंकज राय के पास प्रतिबंधित एके-47 सहित कई अवैध हथियार हैं।
इसके बाद अलग-अलग टीम बनाकर रात दो बजे के करीब उसके घर पर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। पंकज राय उस समय घर में ही था। पुलिस के अनुसार घर में कई स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें एके-47 के साथ एक पिस्टल सहित दो हथियार बरामद किए गए।
यह भी पढ़े
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की