बेतिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो यूपी के शूटर शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है, जहां अपराध की योजना बना रहे पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी अपराधी बेतिया से लेकर मोतिहारी जिले तक अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना चुके थे. वहीं ये बीते शुक्रवार 2 मई को बेतिया शहर में एक अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
कुख्यात अपराधी बना रहे थे अपराध की योजना: बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैरिया थाना अंतर्गत ग्राम तेलंगही में कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुए हैं. वो अवैध हथियार और गोली के साथ एकत्रित होकर योजना बना रहे थे. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की.
अपराधियों के पास से पिस्टल और चरस बरामद: गठित टीम के द्वारा ग्राम तेलंगही नहर के पास चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई. जिसके बाद अपराध की योजना बना रहे कुल 5 अपराधी शैमुदीन उर्फ शंकर सिंह उर्फ राहुल सिंह, पंकज सिंह, रंजन सिंह, मो. अली उर्फ मो. आफताब, अशोक तिवारी को दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा गोली, चोरी की बाइक और 1.362 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.
लूटपाट से लेकर हत्या तक की योजना:एसपी ने बताया गिरफ्तार सभी अभियुक्त से कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा में लूट करने की योजना बना रहे थे. वहीं बेतिया जिला के कालीबाग थाना क्षेत्र के एक परिवार को गन पॉइंट पर लेकर घर में लूटपाट करने और रामनगर थाना क्षेत्र में हत्या करने की योजना बनाने के लिए यह सभी एकत्रित हुए थे. जिन्हें पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का बड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है.
ये है अंतरराज्यीय अपराध गिरोह: यही नहीं गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया. उन्होंने बैरिया थाना में सीएसपी लूट एवं बैरिया थाना में लूट का प्रयास गोली फायर करने जैसी घटना को करने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी जिला सहित अंतरराज्यीय कई थानों में रहा है.
यूपी से आए दो कुख्यात अपराधी:बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार दो अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो बेतिया, रामनगर और पूर्वी चंपारण के सुगौली में बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे. पुलिस अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं करती तो एक हफ्ते के अंदर यह सभी अपराधी तीनों जगह पर अपराध की घटना को अंजाम देते. हालांकि उसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सभी अपराधी छपवा में लूट करने की योजना बनाने, बेतिया जिला के कालीबाग थाना क्षेत्र के एक परिवार के साथ लूटपाट और हत्या करने की योजना बना रहे थे. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं टीम में गठित सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी दलों में शामिल पुलिस कर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो रजनीश कांत प्रियदर्शी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बैरिया और अन्य शामिल रहे. डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
यह भी पढे
हत्या के प्रयास और BNS मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में……
विवाह का पहला निमंत्रण किसे दिया जाना चाहिए?
हमारे भोजनालय में छुपा है बीमारी का राज