बिहार के अपराधी दुर्ग से गिरफ्तार, वैशाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली नगर पुलिस ने बिहार पुलिस की सूचना पर गबन के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. वैशाली नगर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग अपने रिश्तेदार जो दुर्ग में रहते हैं उनके घर छिपे थे. पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में किसानों से बड़ी ठगी की है.
आरोपियों ने किसानों करीब 54 लाख रुपए फर्जीवाड़ा कर ठगे हैं. आरोपियों के खिलाफ बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाने में शिकायत दर्ज है.बिहार के अपराधी वैशाली नगर से गिरफ्तार:बिहार पुलिस को खबर मिली थी कि फरार दोनों आरोपी दुर्ग के वैशाली नगर में छिपकर रह रहे हैं. बिहार पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग पुलिस से संपर्क किया.
दुर्ग पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है.बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाने में पकड़े गए लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज है. आरोपियों ने किसानों से 54 लाख की ठगी है. पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी से की गई:
पद्मश्री तंवर, पुलिस प्रवक्ता 54 लाख की ठगी:दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि कल्याण बिगहा की उप निरीक्षक शुषमा कुमारी ने वैशाली नगर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी.
दुर्ग पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर में रेड किया. रेड के दौरान दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पकड़े गए दोनों लोग अपने रिश्तेदार के घर पर छिपकर रह रहे थे. वैशाली नगर थाना पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की है और उसके बाद उनको बिहार पुलिस के सुपर्द कर दिया है.
यह भी पढ़े
अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान
अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी