पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर

पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क 

पहलगाम: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद होने वालों में बिहार के एक सपूत भी शामिल हैं। मृतक मनीष रंजन (45 वर्ष) इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) हैदराबाद में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात थे और रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अरुही गांव के मूल निवासी थे। इस दुखद खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मनीष रंजन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही अरुही गांव और सासाराम शहर के गौरक्षणी मोहल्ले स्थित उनके घर पर मातम पसर गया। परिजनों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है, हर कोई इस अप्रत्याशित क्षति से स्तब्ध है।
गांव के लोगों ने बताया कि मनीष मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी शहादत से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरा दुख पहुंचा है। लोग उनके साहस और देशसेवा के जज्बे को नमन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं। मनीष रंजन भी इसी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। उनका पार्थिव शरीर कब तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, इसकी जानकारी अभी प्रतीक्षित है। इस दुख की घड़ी में पूरा गांव और क्षेत्र मनीष रंजन के परिवार के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!