बिहार के नए डीजीपी ने कहा अपराध रोकने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

बिहार के नए डीजीपी ने कहा अपराध रोकने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नए डीजीपी आरएस भट्टी के पास प्रॉपर्टी के नाम पर न मकान न हथियार, कार भी कर्ज लेकर खरीदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नये पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि राज्य में क्राइम को कंट्रोल पर सबसे ज्यादा जोर रहेगा. सोमवार की देर शाम को सरदार पटेल भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जो भी चुनौतियां हैं, उनका डट कर सामना करेंगे. प्रदेश में विधि व्यवस्था बनाये रखने व अपराध की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

साढ़े आठ बजे के करीब राजविंदर सिंह भट्टी ने डीजीपी का पदभार ग्रहण किया

पटना के पटेल भवन ( पुलिस मुख्यालय) स्थित डीजीपी कार्यालय में निवर्तमान डीजीपी एसके सिंघल ने उन्हें अपना चार्ज सौंपा. पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सिंघल ने अपने उत्तराधिकारी को डीजीपी की कुर्सी पर बैठाने की परंपरा निभायी. प्रभार रजिस्टर पर नये डीजीपी के हस्ताक्षर के साथ ही साढ़े आठ बजे के करीब राजविंदर सिंह भट्टी के पदभार की प्रक्रिया संपन्न हो गयी.

डीएम और एसएसपी ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया स्वागत

पदभार ग्रहण करने से पहले इंडिगो की फ्लाइट से शाम करीब सात बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां डीजीपी का पटना के डीएम और एसएसपी ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया. इसके बाद वो आइपीएस मेस पहुंचे जहां उन्होंने नाश्ता आदि लिया और थोड़ा आराम किया. इसके बाद अपनी वर्दी पहनी और डीजीपी का दायित्व संभालने के लिए करीब आठ बजे पटेल भवन पहुंच गये.

पुलिस की विशेष टुकड़ी ने भट्टी को सलामी दी

राजविंदर सिंह भट्टी का आइजी (मुख्यालय) विनय कुमार, सिटी एसपी (सेंट्रल) समेत अन्य अधिकारियों ने पटेल भवन में स्वागत किया. डीजीपी ऑफिस में पहले से मौजूद , एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार आदि अधिकारियों ने गुलदस्ता और पौधा देकर उनका स्वागत किया. पटना में पुलिस की विशेष टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी.

नए डीजीपी आरएस भट्टी के पास प्रॉपर्टी के नाम पर न मकान न हथियार, कार भी कर्ज लेकर खरीदी

बेदाग एवं कड़क छवि वाले बिहार के नये डीजीपी के लिए दागदार आइपीएस पर कार्रवाई, शराबबंदी का पालन कराना आसान नहीं होगा. राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाने के प्रयासों का श्रेय दिया जाता है. बतौर डीजीपी उनके आगे कई चुनौतियां हैं.

शराबबंदी होगी चुनौती

आरएस भट्टी की नियुक्ति राज्य में जहरीली शराब त्रासदी के बीच हुई है, जिसमें अब तक 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. शराबबंदी कानून को पूरी तरह से धरातल पर लागू कराने, कानून व्यवस्था, सिपाही से लेकर आइपीएस पर कार्रवाई के लंबित मामलों का निष्पादन. रोजगार और बहाली को लेकर युवा सड़कों पर है. लगातार महागठबंधन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सभी मामले उनके लिए चुनौती साबित हो सकते हैं.

राजविंदर सिंह भट्टी के पास है इतनी संपत्ति

राजविंदर सिंह भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. गृह जिला चंडीगढ़ है. 27 सितंबर 1965 को जन्म हुआ. अमृता भट्टी से शादी हुई है. प्रॉपर्टी के नाम पर उनके पास खेती की जमीन और कुछ बैंक बैलेंस-निवेश ही है. लाइसेंसी हथियार और आभूषण तक नहीं हैं. अंतिम बार जब उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा की थी उसके अनुसार उनका चंडीगढ़ के गांव मनीमाजरा में फार्म हाउस है.

एक करोड़ 80 लाख कीमत वाली कृषि भूमि में वह आधा भाग के हिस्सेदार हैं. अमृतसर में करीब 89 लाख मूल्य की खेती की जमीन है. इसमें भी 50 फीसदी का शेयर है. बैंक आदि कंपनियों में 67 लाख के करीब निवेश – डिपॉजिट है. मात्र 45 हजार कैश है. 15 लाख की कार है , लेकिन इसके लिए 10 लाख का लोन लिया है.

भट्टी का बिहार में लंबा कार्यकाल

भट्टी का बिहार में लंबा कार्यकाल रहा है. पटना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में सेवा देने के अलावा, उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक (बाढ़), सिटी एसपी (पटना), जहानाबाद, गोपालगंज, पूर्णिया में एसपी, महानिरीक्षक (आइजी) (पटना जोन) के रूप में भी काम किया है. आइजी (सुरक्षा) और महानिदेशक बिहार सशस्त्र पुलिस बल (बीएसएपी) की जिम्मेदारी निभायी है.

जब केजे राव ने सीवान की जिम्मेवारी सौंपी थी भट्टी को

बात उस वक्त की है, जब केजे राव चुनाव आयुक्त थे. उस समय बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा था. सीवान में स्थिति सामान्य नहीं थी. तब केजे राव ने आरएस भट्टी को सीबीआइ से वापस बुलाकर सीवान की जिम्मेवारी सौंप दी. उस समय शहाबुद्दीन दिल्ली में थे.

उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आरएस भट्टी कुछ अफसरों के साथ दिल्ली गये. वहां एक महिला सब इंस्पेक्टर को शहाबुद्दीन के फ्लैट में बिजली चोरी की जांच के नाम पर अंदर भेजा गया. महिला सब इंस्पेक्टर ने जब यह कन्फर्म कर दिया कि शहाबुद्दीन अंदर ही हैं, तब भट्टी पुलिस अफसरों के साथ फ्लैट में घुसे और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान आरएस भट्टी ने एक अन्य बाहुबली विधायक को गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!