BJP का मिशन 40:सम्मेलन में जेपी नड्डा ने दिलाई जंगलराज की याद

BJP का मिशन 40:सम्मेलन में जेपी नड्डा ने दिलाई जंगलराज की याद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

वर्ष 2023 शुरू होते हैं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को वैशाली लोकसभा सम्मेलन में शामिल हुए. मुजफ्फरपुर जिला के पारू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला और जंगलराज की याद दिलाई.

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा में बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का जो फैसला लिया, वह उन्हें मुबारक लेकिन मैं पूछना चाहता हूँ कि नीतीश कुमार जी ने क्या सोच कर फैसला लिया ? मैं नीतीश कुमार जी के लिए उन शब्दों का प्रयोग कतई नहीं करूंगा जिन शब्दों के वे पर्यायवाची बन गए हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे लालटेन और ढिबरी आज भी याद है, जब लोग अंधेरे में रहते थे. आज पीएम मोदी की सरकार ने 18000 गावों में बिजली पहुंचाई है. अति गरीबी 1 प्रतिशत से नीचे हो गई है

. गरीबों के इलाज के उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत दिया. 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ कवच दिया. देश और बिहार में विकास की बातें करते हुए जेपी नड्डा ने पूछा कि जेपी सेतु कब बना. विकास के लिए गंगा पर 5 सेतु बना है. हजारों करोड़ के ब्रिज बन रहे हैं यह बिहार की तस्वीर और तकदीर बदल जाएंगी. 5.5 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे बन रहे हैं लेकिन ऊपर से हम लक्ष्मी दें दें और नीचे जंगलराज होगा तो क्या होगा, भ्रष्टाचार ही होगा.

नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है. बिहार की जनता को धोखा दिया है. इसका जवाब प्रजातांत्रिक तरीके से दिया जाएगा. हम यहां सत्ता भोगने नहीं आए थे. हम बिहार को विकास की ओर ले जाने आए थे. वैशाली में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि जब मैं बिहार के चुनाव में आया था तो आपको आगाह करता था कि राजद की सरकार आई तो जंगलराज आ जायेगा आज जंगलराज आ चुका है. एक ही महीने में कितनी आपराधिक घटनाएं घटीं. लॉ ऑर्डर खत्म हो चुका है. सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है. केंद्र की मदद के बाद भी सरकार नहीं चल रही है.

जेपी नड्डा ने लोगों से कहा कि समय आ गया है बीजेपी बिहार को आगे ले जाएं और बीजेपी की सरकार आए. ये जितने भी लड़े मिले लोग हैं उनसे छुट्टी पाइए और बीजेपी की सरकार को आगे बढ़ाइए. वैशाली लोकसभा सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए बिहार में पिछले एक महीने में हुए अपराध का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि 1 महीने में 231 मौत हुई. 84 से ज्यादा हत्या का प्रयास किया गया. 30 मां बहनों के साथ बलात्कार हुआ. सीता माता की धरती पर बलात्कार हो रहा है. क्या हो गया है बिहार को. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आंख खोलिए. 23 लोगों का अपहरण किया गया है.

नित्यानंद ने कहा कि बगहा के जंगलों से किसान का अपहरण किया जा है. बैल, भैंस, बकरियां फिरौती मांगी जा रही हैं. 48 जगहों पर भय का माहौल बनाने के लिए हवाई फायरिंग की गई, 81 चोरी के मामले 13 लोगो से रंगदारी मांगी गई 115 से ज्यादा मारपीट की घटना हुई. नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार किस चीज की यात्रा में निकले हैं. उनकी आंखों में कोई आंसू नहीं है, तनिक भी लज्जा नहीं हैं. यात्रा पर निकले हैं तो बिहार के लोगो से माफी मांगिए.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!