आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित , लगाये गए फलदार पौधा  

आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित , लगाये गए फलदार पौधा
बच्चों में वैज्ञानिक शिक्षा के साथ -साथ नैतिक शिक्षा भी आवश्यक ‘ प्रधानाध्यापक
पुत्र के समान होता है फलदार पौधा ‘अजय
बच्चों में आध्यात्मिकता का बीजारोपण आवश्यक’ स्वयं प्रकाश
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सम्पन्न व शिक्षित गांव करण पट्टी में बुधवार की रात्रि आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजक आदित्य कुमार उर्फ पप्पू त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन मेरे पुत्र के तीसरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखा गया था ।उन्होंने बताया कि जन्मदिन के स्वरूप व महत्व को नैतिक व आध्यात्मिक विषयो में जोड़ने का प्रयास किया गया ताकि बच्चें अपने जन्मदिन के महत्व को समझ सके ।

प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी आवश्यक है क्योंकि नैतिकता के अभाव में मानवीय संस्कार धूमिल हो जाता है । राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी के प्रांतीय अध्यक्ष सह सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह ने कहा कि फलदार पौधा पुत्र के समान होता है तथा यह पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होता है ।

उन्होंने बच्चे को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इनकी समग्र विकास अविभावक का पुनीत कर्तव्य है ।उन्होंने बताया कि जीवन को समझ लेना ही ज्ञानी पुरुष की पहचान है ।श्री सिंह ने कहा कि जो खुद को समझ लिया वह जगत को समझ लिया ।वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश ने कहा कि बच्चों में आध्यात्मिकता का बीजारोपण आवश्यक है जो उसे उत्तम जीवन जीने की कला की ओर अग्रसर कराने में सहायक सिद्ध होता है ।

उन्होंने बताया कि इस भागदौड़ की जिंदगी में केवल पैसे तक सीमित रह जाना जीवन के परम आनन्द से वंचित रहने के समान है ।उन्होंने बताया कि पैसा जीवन की आवश्यक संसाधन है पर अध्यात्म परम सुख -शांति का मार्ग है ।

इस मौके पर पूर्व विधायक सह वरीय भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ,जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पांडेय ,युवा उधमी मनोज तिवारी, मालिक दुबे,  प्रखण्ड प्रमुख आनन्द मिश्र ,जटाशंकर सिंह , ई आदित्य राज पांडेय ,ई आशुतोष तिवारी,ई करण सिंह , समाजसेवी दीपक सिंह अधिवक्ता मुन्ना सिंह ,रामु तिवारी ,मनोज यादव आदि काफी संख्या में लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया ।

यह भी पढ़े

*बिहार के ‘सुशासन’ पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा – समस्तीपुर की घटना से मानवता शर्मशार

डीएमओ ने  बड़हरिया में अल्ट्रासाउंड  को किया सील,  जब्त हुए उपकरण

मशरक की खबरें :   बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत 

खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का हुआ आयोजन

अनियंत्रित   टेम्पू पलटने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल, दो रेफर

कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव

Leave a Reply

error: Content is protected !!