Breaking

एकमा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

एकमा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पहले दिन विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

जल संचय हेतु बीडीओ ने दिलाया संकल्प

महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आज

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, एकमा/रसूलपुर/सारण।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के द्वारा संचालित नेहरु युवा केंद्र सारण के तत्वावधान में सोमवार को नरेन्द्र दत्त युवा मंडल पांंडेय छपरा द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक मुख्यालय स्थित खेल के मैंदान में शुभारंभ हुआ।
जिसका उद्घाटन बीडीओ डॉ. कुन्दन, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बलेश्वर राय, समाजसेेेवी डॉ एस कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख बलवंत सिंह, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, मेडिकल एसोसिएशन के प्रभारी आशीष कुमार,भाजपा नेता बंटी ओझा, भाजपा मांझी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह पप्पू आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व स्वामी विवेकानंद, मां भारती एवं मां सरस्वती की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया गया।
पहले दिन सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पांच खेलों का आयोजन क्रमशः 800 मीटर दौड़ में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम-अंश कुमार, द्वितीय-दीपक कुमार व तृतीय स्थान पर-अनिल कुमार रहे। इसी प्रकार 400 मीटर में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एकमा की महाराजा स्पोर्टिंग क्लब एवं बाबा सपोर्टिंग क्लब एकारी के बीच हुआ। जिसमें एकारी ने अपनी जीत दर्ज की। उधर फुटबॉल मैच एकमा एवं गोपाली टीम के बीच आयोजित हुआ। जिसमें एकमा टीम ने कप पर कब्जा किया। कब्बड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक देवेश द्विवेदी, रोहित गिरी व नरेंद्र दत्त युवा मंडल के अध्यक्ष विशाल कुमार पांडेय ने किया। वहीं विश्व जल संरक्षण दिवस पर पानी के संचयन हेतु बीडीओ डॉ. कुन्दन के नेतृत्व में संकल्प व्यक्त कराया गया।
बीडीओ डॉ. कुन्दन व भाजपा युवा मोर्चा नेता प्रमोद सिग्रीवाल द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार पाण्डेय, आयोजक विष्णु शरण तिवारी, मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा आदि मौजूद रहे। आयोजक विष्णु शरण तिवारी ने बताया कि मंगलवार को महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

 

 

यह भी पढ़े 

जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव

बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण

सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की  मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!