होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय और एसडीओ (सदर) रामबाबू बैठा की उपस्थिति में होली और शबे बारात को लेकर शांति एवं सद्भावना हेतु शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ गौरव प्रकाश और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य लोग शामिल हुए। बड़हरिया प्रखण्ड में होली और शबे बारात को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द के बीच आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाये जाय और सौहार्द कायम रहे। इस पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एसडीओ राम बाबू बैठा ने कहा कि शांति और भाईचारे भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । उन्होंने कहा को शबे बरात और होलिका दहन एक ही दिन और रात में है । उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगो से अपील की कि क्षेत्र में शांति , अमन- चैन और सौहार्द कायम रहे इसके लिए सभी लोग मिल जुलकर दोनो पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें । उन्होंने कहा कि पर्व खुशियां देते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत होता है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो प्रश्सन को सूचित करें । प्रश्सन किसी भी सूरत पर असामाजिक तत्वो और समाज को तोड़ने वाले लोगो को कानून सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गीत नहीं बजेंगे । कोरोना काल मे सामूहिक रूप से होली मनाते समय कोविड -19 और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य है । एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने सभी प्रखंडवासियों से अपील की कि होली और शबे बरात को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनी रहे। इसके लिये प्रशासन के साथ मिलकर काम करें ।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शबे बारात व होली के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि सैकड़ो लोगो पर होली के अवसर निरोधात्मक कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है और उन लोगो की सूची बनाई जा रही है। जो पहले से दागी है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले और उपद्रव करने वालो लोगो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। बड़हरिया पंचायत के मुखिया पति नसीम अख्तर ने बड़हरिया बाजार आये दिन लग रहे भारी जाम का मुद्दा उठाया तथा उससे हो रही आम लोगो की परेशानियो को अधिकारियों को अवगत कराया।अधिकारियों ने नसीम अख्तर के द्वारा उठाये गये सवाल का संज्ञान लेते हुए उनका धन्यवाद किया और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।शांति समिति की बैठक में बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, जिला पार्षद मीठू बाबू, बीडीसी सदस्य फहीम आलम, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद , मुखिया पति हरजीत मांझी,संतोष चौहान, संजय गिरी,बबन राम,अंबिका प्रसाद, लियाकत अली सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।


इस कार्यक्रम के अंत मे अलग से पुलिस और पब्लिक रिलेशन को बेहतर बनाने को लेकर बैठक हुई । बैठक में बड़हरिया थाना चौक व जामो चौक पर जाम व अतिक्रमण का मुद्दा भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने उठाया और समाधान करने की मांग की । श्री मिश्र के सवाल पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया।अधिकारियों ने जल्द ही बड़हरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़हरिया बीडीओ अशोक कुमार,सीओ गौरव प्रकाश,थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,एआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश सिंह,राजकुमार कश्यप, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद,सुनील चंद्रवंशी, डॉ अमीरुल हक, पूर्व सरपंच मो यासीन सहित कई लोग शामिल थे । वहीं बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी पुलिस पिकेट पर सीओ गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली और शबे बारात को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की गयी। इस मौके पर एसआई राजेश कुमार, एएसआई संतोष कुमार सहित बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेश राम,मुखिया विश्वकर्मा साह, छोटन शर्मा,पूर्व मुखिया संजय प्रसाद,बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन,पूर्व सरपंच सुरेंद्र साह, लालबाबू गद्दी संतोष चौहान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े 

संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने किया पौधरोपण 

याद रखिये: अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, सावधानी बहुत जरूरी

  43 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ सारण के दो खिलाड़ी रवाना

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन 

मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन 

04 फरार आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगा आदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!