सुपौल में पुलिस और शराब माफियाओं में खूनी झड़प, छापेमारी करने गई टीम पर हमला, सब-इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नरहा गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और अस्पताल परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला जानकारी के अनुसार, पुलिस को नरहा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब बनाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
जब पुलिस की टीम वहां पहुंची और शराब को जब्त कर उसे नष्ट करना शुरू किया, तभी अचानक शराब तस्कर और उनके दर्जनों समर्थकों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया और ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में पुलिस का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती घायल जवान बदमाशों द्वारा किए गए इस पथराव में सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार, थाने के मुंशी जिलानी टेलर, पीटीसी ओमप्रकाश पांडेय और होमगार्ड जवान बाबूनन्द यादव लहूलुहान हो गए। सभी घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर श्रवण कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है।
पुलिस ने कई हमलावरों को किया गिरफ्तार भीड़ को अनियंत्रित होते देख और जानमाल की रक्षा के लिए पुलिस द्वारा दो राउंड की फायरिंग की गई। एसडीपीओ विभाष कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस टीम ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दो से तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना में शामिल कुछ मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस की अतिरिक्त टीमें फरार शराब तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
यह भी पढ़े
पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण
रघुनाथपुर के कौसड़ गांव में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बिहार में जमीन-फ्लैट के नये रेट में बढ़ोतरी हो सकती है,क्यों?
सीवान के भूतपूर्व जिलाधिकारी सी. के. अनिल ने थावे मंदिर का लिया जायजा
बांग्लादेश में हादी की मौत, हिंसा और यूनुस की चुप्पी क्या है?


