मही नदी से किशोरी का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के मलाही मही नदी से पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया।मृतका रूबी कुमारी(17) मढ़ौरा थाने के भलूही गांव के संजय राय की पुत्री बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाने के भलूही गांव के संजय राय की पुत्री रूबी कुमारी पिछले तीनों से अपने घर से गायब थी।परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे मगर कोई अता पता नहीं चला।
शनिवार को पता चला कि एक किशोरी का शव मलाही गांव के समीप मही नदी में तैर रहा है।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव को नदी से निकाला।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।इधर, किशोरी रूबी का शव बरामद होते ही परिजनो मेे चीख़-पुकार मच गई।


