अपने खेत में शौच करने गई भाभी पर भड़का देवर, भाई की कर दी पीट-पीटकर हत्या  

अपने खेत में शौच करने गई भाभी पर भड़का देवर, भाई की कर दी पीट-पीटकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वहां भाभी से नाराज देवर ने अपने भाई की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. नाराजगी सिर्फ यह थी कि भाभी देवर के खेत में शौच करने चली गई थी.मिली जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव कसगंजा में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई.

मुनीश ने  28 अगस्त को मेरी मां निर्मला देवी (55) घर में शौचालय ना होने के कारण तालाब पर शौच के लिए गई थी. लेकिन तालाब के आस पास गांव के बहुत से व्यक्ति थे. फिर वह तालाब के पास ही मेरे चाचा बाबूराम (60) के खेत पर शौच करने चली गई.

इस बात को लेकर कल शाम को बाबूराम व उनके बेटे राजीव, राजेश और राम अवतार सभी ने मेरी मां को गाली और मारने की धमकी दी. फिर 29 अगस्त को सुबह मेरी मां को देखकर दोबारा गाली गलौज करने लगे. इसपर मेरे पिता ने बात खत्म करने को कहा.  मुनीश ने आगे दावा किया है कि इस बात पर उन लोगों ने घर में घुसकर इन लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें मुनीश के पिता प्रेम राज (70) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.पुलिस में शिकायत के बाद अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है.आरोपी पक्ष के जो लोग हैं वे भी घायल हैं. आरोपी बाबूराम और बेटा राजीव दोनों घायल हैं. राजीव का दावा है कि उनके ताऊ का बेटा मुनीश नशा करता है और वह घर में तांक-झांक करता है. राजीव ने कहा कि विवाद की असल वजह यह ही थी.

यह भी पढ़े

पटना के गेस्ट हाउस के कमरे में लटकता मिला युवक शव

पूतना तो श्रीकृष्ण की माता थीं और कृष्ण पूतना के प्रिय पुत्र? पढ़े यह रहस्‍य

श्रीकृष्ण समाज का उद्धार करने के लिए धरती पर अवतरित हुए

सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्‍या

*वाराणसी में बजट के अभाव में लटकीं परियोजनाएं, अगस्त में पूरे होने वाले कई प्रोजेक्ट पिछड़े*

सीवान में मछली मारने गये भाई-बहन की चंवर में डूबने से हुई मौत

हमारे लोकनायक योगेश्वर श्रीकृष्ण….

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!