दरभंगा में महिला की निर्मम हत्या! गेहूं के खेत में मिला शव

दरभंगा में महिला की निर्मम हत्या! गेहूं के खेत में मिला शव

4 साल के बेटे के हाथ में लगा था खून

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ चौर में एक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। महिला का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ। मृतका की पहचान आमना खातून के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

आमना खातून बीती शाम अपने चार वर्षीय बेटे के साथ दवा लाने घर से निकली थी। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी। उसके बाद स्थानीय लोगों को उसका बेटा रसियारी बाजार में अकेला मिला, जिसके हाथों पर खून के निशान थे। पुलिस ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में लिया और बाद में उसके दादा ने उसकी पहचान की और उसे अपने साथ ले गए।

 

महिला के शव के पास मिला बच्चे का जूता स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बच्चा बरामद हुआ, तब उसके हाथों पर खून लगा था और उसके पैरों में सिर्फ एक ही जूता था। पुलिस ने आज शुक्रवार को महिला के शव के पास से बच्चे का दूसरा जूता बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि घटना के समय बच्चा भी वहां मौजूद था, पति सूरत में करता है मजदूरी,मृतका के ससुर मो. शमीम के अनुसार, उनका बेटा मो. रशीद सूरत में मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गांव में रहते थे।

 

आमना खातून अपने बेटे के साथ दवा लाने के लिए बाजार गई थी, लेकिन किसी ने उसकी हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस जांच में जुटी, FSL टीम बुलाई गई, घनश्यामपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना की जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार कुख्यात शंभू पासवान और कन्हैया कुमार गिरफ्तार

पकड़ीडीह में विद्यालय का वार्षिकोत्‍सव मनाया गया

भारत को जम्बूद्वीप क्यों कहा जाता हैं?

विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है

मैंने वर्दी छोड़ा परन्तु अब चमड़ी ही खाकी है- शिवदीप लांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!