बिहार से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत.

बिहार से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ट्रक से टकराई कार, मौके पर एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग जख्मी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही एक बस उत्तर प्रदेश में हादसे का शिकार हो गयी. यूपी के कुशीनगर में नेशनल हाइवे 28 पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. तेज रफ्तार से आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. कई जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात की यह घटना है. हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसा हुआ है. जब बिहार के मधेपुरा से पंजाब के पटियाला जा रही बस बालू लदी एक ट्रक से जाकर टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये.

बस बिहार के मजदूरों को लेकर पटियाला जा रही थी. रात करीब 2 बजे हुए इस टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया.

ऐसा बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया. इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से शोक संदेश जारी किया गया.

बिहार में अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए. अररिया में एक तेज गति से जा रही कार ने एक अज्ञात ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व कार में सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में मृतक व अन्य 4 घायल व्यक्ति भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया वार्ड संख्या 12 के निवासी बताये जाते हैं. ये सभी कार से नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से एक बारात से अपने घर रहड़िया लौट रहे थे. इसी बीच फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दोगच्छी चौक के पास परवाहा रानीगंज मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ी थी, जिसमें कार ने पीछे से टक्कर मार दी.

घटना सुबह करीब 4 बजे की है. टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व चार लोग जो जख्मी हैं उनका पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में घायल जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं. जिस ट्रक में कार ने टक्कर मारी थी उस ट्रक को लेकर चालक घटनास्थल से भाग निकला .मृतक की पहचान सोनू यादव पिता श्रीराम यादव बताया जा रहा है जबकि घायलों में प्रीतम यादव पिता महानंद यादव, विनायक यादव पिता संजय यादव, वीएपी ऊर्फ गौतम यादव पिता मृत्युंजय यादव, पप्पू यादव शामिल हैं.

लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया. मृतक सोनू यादव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. क्षतिग्रत कार संख्या बीआर 11 एक्यू 7120 रहड़िया वार्ड संख्या 12 निवासी महानंद यादव का बताया जाता है .सोनू के मौत के बाद से पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!