150 बोतल कफसिरप के साथ धंधेबाज को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया जिला के श्रीनगर. कफसिरप के धंधेबाज को थाना पुलिस ने 150 बोतल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत फरीयानी गांव निवासी मोहम्मद सेफ राजा के रूप में की गई है. उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 101 -2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपित के पास से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर 11 बीपी 5820 भी जप्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खुट्टी धुनेली पंचायत अंतर्गत कोऑपरेटिव बाजार स्थित किसी दुकान पर बैठकर एक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप का धंधा करने में काफी दिनों से सक्रिय है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
उसके बैग में रखा तीस बोतल कफ सिरप बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर 120 बोतल कफ सिरप गिरफ्तार व्यक्ति के फरीयानी गांव स्थित उसके घर से बरामद किया गया . इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अमर कुमार, थाना पुलिस शेखर कुमार , सिपाही स्मिता कुमारी , अरुण कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे .
साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी का 1.14 लाख पीड़ित को कराया वापस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया. साइबर थाना पूर्णिया ने साइबर ठगी के मामले में पीड़ित को ठगे गये रुपये लौटाने में कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साइबर थाना पूर्णिया द्वारा साइबर ठगी के पीड़ित रामदेव ऋषि, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ को साइबर ठगी का 1,14,000 रुपया वापस कराया गया. गौरतलब है कि पूर्णिया की साइबर पुलिस की यह उपलब्धि आनेवाले वक्त में इस प्रकार ठगे गये पीड़ितों को सामने आकर पुलिस से मदद लेने की दिशा में प्रेरित करेगा. साथ ही साइबर ठगी के प्रति लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक होंगे.
यह भी पढ़े
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार