लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर मांगे 10 लाख, पुलिस के सामने बोला…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार: कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल कर 10 लाख रूपये की मांग कर डाली।
मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस चौकन्ना हो गिया और छानबीन में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है। मामला कटिहार के ललियाही शिवाजीनगर का है,जहां 18 जून को एक व्यक्ति पहुंच कर अंजान नंबर से व्हाट्सएप फोन कर 10 लाख रूपये मांग कर रहा है।
फोन करने वाले ने अपनी पहचान लॉरेंस बिश्नोई के रूप में बताई है,पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और किशनगंज से अभिमन्यु कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक अमर कुमार को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से दूसरे पक्ष को दोनों ने डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर 25 हजार का ईनामी अपराधी संजय कुमार को मुंगेर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है
पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित
भारत-घाना के बीच हुए बड़े समझौते
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम… पंजाब के मोहाली से धर दबोचा