भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?

भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भारतीय एजेंसियों का हो सकता है हाथ- PM ट्रूडो

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। कनाडा ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। आरोप लगाया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है।

कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया

विदेश मंत्री मेलानी जोली ने जानकारी देते हुए बताया कि कनाडा सरकार ने सोमवार को एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा ने भारतीय राजनयिक के निष्कासन का कदम उस समय लिया। जब पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया है।

कनाडा की संसद में बोले पीएम ट्रूडो

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। पीएम ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा में उनके एक नागरिक की हत्या के पीछे दूसरे देश या सरकार की संलिप्तता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा ट्रूडो ने भारत सरकार से इस मामले की जांच पूरी होने तक सहयोग की अपील की है।

18 जून को हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या

बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरदीप सिंह निज्जर का पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव से ताल्लुक था। NIA ने खालिस्तानी नेता को भगोड़ा घोषित किया था। इसके अलावा उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।

जस्टिन ट्रूडो जब से कनाडा के प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत और कनाडा के संबंधों में तल्खी रही है। वजह, ट्रूडो का बार-बार उमड़ता “खालिस्तान प्रेम”। खालिस्तान का समर्थन करते-करते ट्रूडो आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गए, जहां वह खालिस्तान की कठपुतली ही बन गए। खालिस्तान से इस रोमांस को ट्रूडो की चुनावी मजबूरी के रूप में भी देखा जाता है। लेकिन, घरेलू राजनीति के लिए भारत जैसे देश के साथ इतना बड़ा टकराव शुरू करने के ट्रूडो के दुस्साहस ने डिप्लोमेसी के पंडितों को भी चक्कर में डाल दिया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!