पंजाब की गाड़ी, 25 लाख की शराब… होली से पहले बिहार में तस्करी का बड़ा खुलासा

पंजाब की गाड़ी, 25 लाख की शराब… होली से पहले बिहार में तस्करी का बड़ा खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की है. मगर, शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. उत्पात विभाग का कहना है कि होली को देखते हुए शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन पर लगातार नकेल कसा जाएगा.

हमारी पूरी टीम अलर्ट है. होली में शराब की तस्करी करने वाले पर सख्त कदम उठाया जाएगा. दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में होली में खपत करने के लिए पंजाब से आई शराब की खेप उतारी जा रही है. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वे भी शराब लाने का तरीका देख हैरान हो गए.

इनके शराब लाने का तरीका थोड़ा अलग था. शराब को सेविंग करने वाले रेजर के बीच छिपा कर लाया गया था. कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने करवाई करते हुए पंजाब नंबर के कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है.

उत्पात विभाग का कहना है कि होली को देखते हुए शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है. हमारी पूरी टीम अलर्ट है.मामले में दारोगा ने कही ये बात दारोगा सोनी महिवाल ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के फल मंडी से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. होली के अवसर पर शराब को बेचने के लिए मंगाया गया था. इसकी गुप्त सूचना हम लोगों को मिली थी. इसके बाद हम लोगों ने एक टीम बनाकर कंटेनर को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा है. शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहा. शराब पंजाब निर्मित है. शराब माफिया को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

रामनगर में मोहम्मद नासिर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष बनाए गए

जीवन में संकल्प का नहीं है कोई विकल्प-महर्षि श्रीदास महाराज

पानापुर की खबरें :  बीडीसी की बैठक में मनरेगा जेई की कार्यशैली पर हुआ हंगामा  

मशरक की खबरें :   नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!