केंद्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता,अब कितना हुआ DA?

केंद्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता,अब कितना हुआ DA?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत पहुंचाने वाला निर्णय किया है। कैबिनेट ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। इसके तहत वेतन व पेंशन की 53 प्रतिशत की मौजूदा दर में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है, ताकि महंगाई की भरपाई की जा सके। इस फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर मूल वेतन का 55 प्रतिशत हो गया है।

48 लाख कर्मचारियों को लाभ

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि के कारण राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार की गई है। वहीं 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में भी काफी बढ़ोतरी होगी।

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?

  • 8वें वेतन आयोग के लागू होने को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है 8 वें वेतन आयोग द्वारा लिए गए निर्णय, समीक्षा और सुझाव अगले साल जनवरी 2026 से लागू हो सकते हैं।
  • बता दें कि 8वां वेतन आयोग जनवरी 2016 में ही लागू कर दिया गया था। लेकिन कर्मचारियों को इसका लाभ जुलाई 2016 से हुआ था। इस बैठक के सुझाव के तहत सरकार ने बेसिक सैलरी को 7000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था।

सप्लाई चेन में आत्मनिर्भर बनेगा देश

एक अन्य निर्णय में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 22,919 करोड़ रुपये के वित्तपोषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी दी।

इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करके एक मजबूत घटक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना, क्षमता और योग्यता विकसित करके घरेलू मूल्य संवर्धन (डीवीए) को बढ़ाना और भारतीय कंपनियों को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत करना है।
केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिसके बाद यह बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले बीते साल जुलाई महीने में 3 फीसदी का इजाफा किया गया था, जिसके बाद यह 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था.महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत होने के बाद 20,000 रुपये महीने की बेसिक सैलरी पर अब 400 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, पेंशनभोगियों को भी DR में इजाफा का फायदा मिलेगा.

साल में दो बार होती है बढ़ोतरी

बता दें कि केंद्र सरकार अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी करती है. पहला 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू की जाती है. आमतौर पर सरकार की ओर से जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च किया जाता है, जबकि जुलाई में लागू होने वाले DA बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर महीने यानी दिवाली के आसपास की जाती है.

क्या होता है DA और क्यों दिया जाता है?

मालूम हो कि महंगाई भत्ता कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के प्रभाव को संभालने में मदद करने के लिए दिया जाता है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बढ़ते जीवन-यापन खर्च के मद्देनजर कर्मचारियों का वेतन संतोषजनक बना रहे. हालांकि वेसिक सैलरी 10 साल में वेतन आयोग की ओर से निर्धारित की है, महंगाई में बदलाव को समायोजित करने के लिए DA को नियमित रूप से साल में दो बार संशोधित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!