प्रधानाध्यापक को समारोहपूर्वक दी गई भावपूर्ण विदाई

प्रधानाध्यापक को समारोहपूर्वक दी गई भावपूर्ण विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  बड़हरिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंहौली में प्रधानाध्यापक गणेश राम विदाई सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय कंहौली के प्रधानाध्यापक गणेश राम को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक ने की। वहीं सम्मान समारोह का संचालन एचएम डॉ जीतेंद्र कुमार ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता ने प्रधानाध्यापक गणेश राम को मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और कर्मठता की प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने गणेश बाबू के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घ जीवन की कामना की। कहा कि शिक्षक गणेश राम ने इस स्कूल में तीन दशक तक अपनी सेवा की है,उनके कार्यकाल में विद्यालय का भरपूर विकास हुआ है जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसी शिक्षक का बेदाग रिटायर होना हर्ष का विषय है। लेकिन उनकी कमी शिक्षक समाज को खलती रहेगी। इधर विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन कर रहे शिक्षक डॉ जीतेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होता है,बल्कि उनका कार्यक्षेत्र बदल जाता है।

जबकि शिक्षक डॉ श्यामदेव यादव ने गणेश बाबू के सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय कंहौली में बतौर शिक्षक गणेश राम ने वर्ष 1994 में योगदान किया था और आज 30 वर्षों के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका कार्यकाल सकारात्मक रहा है। इस स्कूल के हेडमास्टर सुरेश राम ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी की स्वाभाविक प्रक्रिया है।

उन्होंने रिटायर्ड हेडमास्टर गणेश बाबू से आग्रह करते हुए कहा कि गणेश बाबू विद्यालय परिवार में आते रहेंगे। शिक्षक कृष्णा पंडित ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश बाबू ने सभी को एकसूत्र में बांध कर चलने का जो काम किया है, वही काम वर्तमान प्रधानाध्यापक को भी करनी चाहिए। वहीं सभी शिक्षकों ने उनकी लंबी उम्र की सभी ने कामना की।

विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिसमें डॉ श्यामदेव यादव,डॉ जीतेंद्र कुमार, पूर्व एचएम शिवजी सिंह, शिक्षक कृष्णा पंडित, संजय कुमार, सत्येंद्र सिंह, सुरेश राम, सत्येंद्र कुमार आदि ने भाग लिया। तत्पश्चात् समारोह में उपस्थित शिक्षकों की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश राम का माल्यार्पण किया गया।

वहीं शिक्षकों की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ा कर और जीवनोपयोगी उपहार भेंट कर उनका भव्य सम्मान किया गया। विदाई समारोह में वरीय शिक्षक शंभूनाथ यादव, शिक्षक राजन सिंह, मधु देवी, अजीत सिन्हा, अनिल मिश्र, रंगीलाल बैठा सहित शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में 4 लाख 13 हजार के जाली नोट बरामद, नोट छापने की मशीन के साथ पुलिस ने 4 को दबोचा

गया का कुख्यात नक्सली महेश महतो गिरफ्तार, विशेष टीम ने पटना से दबोचा

नवादा में आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, दोहरीकरण का काम कराया बंद, जमकर काटा बवाल

बिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बदमाशों ने पेट्रोलकर्मी को मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!