Breaking

बगहा में 7 करोड़ का चरस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था तस्कर

बगहा में 7 करोड़ का चरस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था तस्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बगहा में चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. करीब 7 करोड़ रुपए का चरस बरामद किया गया है. इसके अलावे एक टॉप टेन अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसपर 25000 रुपए का इनाम था. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

35 किलो चरस बरामदः इस कार्रवाई के बारे में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया. उन्होंने बताया कि धनहा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर बस में सवार एक तस्कर को 35 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया की गिरफ्तार चरस तस्कर नेपाल से चरस लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डिलीवरी करने जा रहा था.

तस्कर की पहचान बेतिया के सिकटा निवासी रितेश पटेल के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद धनहा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह सफलता पाई है. तलाशी के दौरान तस्कर के बैग और उसके शरीर से 35 किलोग्राम चरस जब्त किया गया है. इसके अन्य साथियों की भी पहचान हुई है. जिसको पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी.

सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा

इनामी अपराधी गिरफ्तारः दूसरी ओर DIU और एसटीएफ ने एक 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसको पटना एसटीएफ भी कई मामलों में तलाश कर रही थी. अपराधी पहचान राम उर्फ राजेश राम के रूप में हुई है, जिसे पूर्वी चंपारण के बंजरिया से गिरफ्तार किया गया है. यह भैरोगंज थाना क्षेत्र के दो कांडों में अभियुक्त था. एसपी ने बताया की दोनों मामलों में कामयाबी पाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़े

दिल्ली में ठेकेदारों ने युवक की बंद कमरे में की जमकर पिटाई,घर आने के अगले दिन युवक की हो गई मौत

टॉप 10 कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

क्या राज्यसभा में विशिष्ट लोगों का मनोनयन सदन के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना है?

नेता आनंद मोहन का पासपोर्ट जब्त व पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने का आदेश- सुप्रीम कोर्ट

हम भी खेला कर सकते हैं- नीतीश कुमार

एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?

एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!