चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन तो धोनी को सौंपा गया 20 करोड़ का चेक

चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन तो धोनी को सौंपा गया 20 करोड़ का चेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ. इस वजह से सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. चेन्नई को जीत के बाद इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले. गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है. इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है.

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपए मिले हैं. गुजरात को फाइनल में हार के बाद 13 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स चौथी नंबर पर रही. उसे 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं. इस सीजन में दमदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी मिली है. इमरिंजग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए मिले हैं. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए मिले हैं. गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं.

किसे-कितनी मिली प्राइज मनी –

  • चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन) – 20 करोड़ रुपए
  • गुजरात टाइटंस (रनर-अप) – 13 करोड़ रुपए
  • मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) – 7 करोड़ रुपए
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (चौथा स्थान) – 6.5 करोड़ रुपए

किसे-कौनसा मिला अवॉर्ड 

  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – अजिंक्य रहाणे
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • प्लेयर ऑफ द मैच – डेवोन कॉन्वे
  • एक्टिव कैच ऑफ द मैच – एमएस धोनी
  •  बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल जीतने के बाद अंबाती रायडू अपने आंसू नहीं रोक पाए.

    साथ ही अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अंबाती रायडू ने इमोशनल मैसेज शेयर किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

    सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    गुजरात टाइटंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद अंबाती रायडू इमोशनल हो गए. इस दौरान वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अंबाती रायडू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच में अंबाती रायडू ने महज 8 गेंदों पर 19 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े.

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) का फाइनल मैच जियो सिनेमा (लीग का आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर) पर 3.2 करोड़ लोगों ने एकसाथ देखा, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। हालांकि जिओ सिनेमा की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछला रिकॉर्ड भी IPL के नाम ही था, जब IPL 2023 के क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच पहली पारी में शुभमन गिल का शानदार शतक देखने के लिए जियो सिनेमा पर एक साथ 2.57 करोड़ दर्शक आए थे।

    इस सीजन टूटा था डिज्नी हॉटस्टार का रिकॉर्ड
    IPL के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी हॉटस्टार ने जुलाई 2019 में एक क्रिकेट मैच के लिए एक साथ 2.5 करोड़ से अधिक दर्शकों को जोड़ा था। यह रिकॉर्ड कई सालों तक कोई तोड़ नहीं पाया था। यह मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला था, इसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे।

    IPL 2023 का 17वां मैच रिकॉर्ड 2.2 करोड़ लोगों ने देखा
    IPL 2023 के 17वें मैच के दौरान भी ऐसा ही रिकॉर्ड बना था। चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए इस मैच में जब एमएस धोनी बैटिंग करने आए, तो जियो सिनेमा पर मैच देखने वालों की संख्या रिकॉर्ड 2.2 करोड़ तक पहुंच गई थी जो इस मैच में 3.2 करोड़ तक पहुंची।

  • यह भी पढ़े ……………
  • वन विभाग के टीम ने रसेल वाइपर सर्प  को रेसक्‍यू करके पकड़ा
  • कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Leave a Reply

error: Content is protected !!