डेंगू से बचाव को लेकर सिविल सर्जन ने किया फेसबुक लाइव, आमजन को दी जरूरी जानकारी
•स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायाजा रहा है जनजागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):
डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने सारण जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव आकर आमजन को डेंगू से बचाव एवं रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
करीब 13 मिनट तक चले इस फेसबुक लाइव सत्र में उन्होंने डेंगू के लक्षणों, इसके फैलने के कारणों और बचाव के घरेलू उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर एडीज एजिप्टी प्रजाति का होता है, जो साफ और स्थिर पानी में पनपता है तथा दिन के समय काटता है।
सिविल सर्जन ने बताया, “डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, पानी की टंकी, गमलों और अन्य बर्तनों की नियमित सफाई करें। साथ ही पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छरदानी या रिपेलेंट का उपयोग करें।”
उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक तैयारियां की गई हैं। स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और संभावित क्षेत्रों में फॉगिंग एवं लार्वा रोधी छिड़काव कराया जा रहा है।
इस जनजागरूकता अभियान का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक नागरिकों तक सही और प्रभावी जानकारी पहुंचाना है, ताकि डेंगू पर समय रहते काबू पाया जा सके।
सीएस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और डेंगू से संबंधित किसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल
पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर 25 हजार का ईनामी अपराधी संजय कुमार को मुंगेर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है
पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित
भारत-घाना के बीच हुए बड़े समझौते
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम… पंजाब के मोहाली से धर दबोचा