दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी

दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

बिहार के दरभंगा में भी मोहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल हो गया है। यहां बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में मोहर्रम को लेकर निकले मिलान जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच भिड़न्त हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये,सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनमें से गम्भीर रूप से जख्मी 23 वर्षीय मो. मिस्टर एवं 25 वर्षीय मो. बशीर को चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। 55 वर्षीय मो. नियामत अली, 21 वर्षीय मो. निजाम, 22 वर्षीय मो. इस्तिखार, 21 वर्षीय मो. मुजाहिद, 31 वर्षीय मो. तनवीर, 25 वर्षीय मो. इश्तियाक, 31 वर्षीय मो. जफर एवं 26 वर्षीय असदुल्लाह का इलाज अस्पताल में किया गया।

मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि मो. इश्तिहार नुमाइशी खेल के दौरान एक-दूसरे पर वार करने लगा। इसका विरोध करने पर सभी लोग एक-दूसरे से उलझ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। पथराव भी शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसमें दोनों पक्षों की ओर से दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। इधर, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी जख्मियों को पुलिस की देखरेख में इलाज के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : कचनार  में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के  दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर   फ्लैग मार्च  किया 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!