सीएम सिद्दरमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मंजूरी दे दी,क्यों?

सीएम सिद्दरमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मंजूरी दे दी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सिद्दरमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। बीते दिन शपथ के कुछ घंटों बाद ही सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणापत्र में घोषित 5 गारंटी को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को मुफ्त में कई बड़ी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

किन वादों पर अमल हुआ शुरू?

  • कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र में किए गए 5 वादों को मंजूरी मिलने के बाद दो पर काम शुरू भी हो गया है। इसमें गृह लक्ष्मी योजना और अन्ना भाग्य योजना शामिल है।
  • गृह लक्ष्मी योजना में हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
  • अन्ना भाग्य योजना में बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त मिलेंगे।
  • दरअसल, इन योजनाओं से कांग्रेस छोटे तबके को साधने में लगी है, जिसका असर वो लोकसभा चुनाव में देखना चाहेगी।

    र्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी क्या थी?

    गृह ज्योति सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
    उचिता प्रयाण सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
    अन्ना भाग्य BPL परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त
    गृह लक्ष्मी हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये सहायता
    युवा निधि बेरोजगार स्नातक युवाओं को 3,000 रुपये हर महीने और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों के लिए दो साल तक 1,500 रुपये

    50,000 करोड़ प्रति वर्ष होंगे खर्च

    कर्नाटक सरकार द्वारा 5 गारंटियों को लागू करने से राज्य की वित्तीय स्थिति पर बड़ा दबाव भी पड़ने वाला है। इन वादों को पूरा करने में सरकार को 50 हजार करोड़ की जरूरत होगी। अनुमान है कि अकेले गृह ज्योति योजना को लागू करने के लिए 1200 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।

  • यह भी पढ़े…………….
  • पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी को परंपरा तोड़कर सूर्यास्त के बाद दिया गया राजकीय सम्मान
  • G7 की मीटिंग में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए हैं मोदी,कैसे?
  • आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अखंड चेतना के साधक है-डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव।

Leave a Reply

error: Content is protected !!