*वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र से सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का किया शुभारंभ*

*वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र से सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का किया शुभारंभ*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय के सभागार से प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। इसमें केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे कार्यों पर चर्चा भी होगी।

 

सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि देश और दुनिया में बदली है। बीते साढ़े चार साल में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग किया और उसका परिणाम आज सामने है। हम निरतंर प्रगति की राह पर हैं और 5 साल बाद व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि 2017 के पहले यूपी के बारे में लोगों की धारणा थी कि प्रदेश के अंदर रहने लायक माहौल नहीं है। लोगों की धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और माफियाओं का राज है। यहां के युवाओं को लोग यूपी का नाम सुनते ही बाहर का रास्ता दिखा देते थें। लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों में पीएम के विजन में जीस तरह से यूपी में कार्य हुए हैं उत्तर प्रदेश की कार्यशैली पर अब कोई प्रश्न चिन्ह नहीं खड़ा कर सकता। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

 

प्रबुद्ध सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए हैं। इसमें केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोक कल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी।

 

बता दें कि, भाजपा उत्तर प्रदेश में पांच सितंबर से विधानसभा स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया है, जिसकी शुरुआत प्रदेश में 17 महानगरों की विधान सभाओं से होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चाणक्य सभागार में इस प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ किया।

 

इसके बाद सीएम विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम दर्शन करने के साथ ही गंगधार तक कॉरोडोर क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रगति भी देखेंगे।

देखें तस्वीरेंं

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!