सीओ ने मुख्यालय बाजार में अलाव जलाने की व्यवस्था की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीओ रंधीर कुमार ने प्रखंड मुख्यालय बाजार के अलाव कई भीड़ वाले स्थानों पर शुक्रवार आलावा जलाने की व्यवस्था की है।
सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित मोरा बाजार में आने वाले लोगों के ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता वैसे स्थानों पर अलावा जलाने की है । जहां यात्रियों का , रिक्सा चालक , छोटे छोटे फुटपाथी दुकानदार है । प्रशासन द्वारा आलावा की व्यवस्था किए जाने पर लोगों के खुशी है ।
यह भी पढ़े
1.80 लाख रूपए से कम आय वाले परिवारों के लगभग 60,000 युवाओं को जल्द ही मिलेगा रोजगार
प्रखंड के सभी धार्मिक संस्थानों पर द्वीप जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है – कृष्ण
बिहार आईटी नीति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण : पी.के.सिन्हा
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “राजू श्रीवास्तव कॉमेडी अवॉर्ड”