आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण-गृह मंत्रालय

आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण-गृह मंत्रालय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक समीक्षा रिपोर्ट में कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों से पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर अब आतंकवादियों का नहीं बल्कि पर्यटकों का हॉट स्पॉट बन गया है। साल 2022 में करीब 22 लाख पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश में घूमने पहुंचे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में करीब 54 फीसदी की कमी आई है।

क्या कहते हैं आंकड़े

मंत्रालय की ओर से जारी समीक्षा रिपोर्ट 2022 के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भारी कमी आई है। 2018 में जहां 417 मामले सामने आए थे, वहीं 2021 में ये घटकर 229 मामले रह गए। जबकि सुरक्षा बलों के शहीद होने के मामले में जहां 2018 में 91 दर्ज किए गए। वहीं 2021 में यह 42 पर आ गया। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में करीब 54 फीसदी, सुरक्षाबलों की मौत में 84 फीसदी और आतंकियों की भर्ती में करीब 22 फीसदी की कमी आई है।

बढ़ा है निवेश

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत यहां 80,000 करोड़ की 63 जल विद्युत परियोजनाओं पर काम हुआ। किरू परियोजना पर 4,287 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में 5 अक्तूबर, 2022 को 2000 करोड़ की 240 विकास परियोजनाओं का या तो शुभारंभ किया या आधारशिला रखी थी। समीक्षा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि तीन परिवारों के 70 साल के शासन में जम्मू-कश्मीर में महज 15,000 करोड़ का ही निवेश हुआ जबकि पीएम मोदी ने यहां तीन साल में 56,000 करोड़ का निवेश कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!