महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता द्वारा उपहारस्वरूप कंप्यूटर वितरण

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता द्वारा उपहारस्वरूप कंप्यूटर वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान  (बिहार)


समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन एवं विद्या भारती के अन्य छोटे-बड़े विद्यालयों को भी स्तरोन्नयन में हर प्रकार के सहयोग की दृष्टि से स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा आयोजित एक सौहार्दपूर्ण उपहार-कार्यक्रम में महावीरी विजयहाता द्वारा सीवान विभाग के दस छोटे-बड़े विद्यालयों को नये कंप्यूटर सेट्स का उपहार दिया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर सरसर, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर बड़हरिया, सरस्वती विद्या मंदिर, धनौरा, सरस्वती शिशु मंदिर सिताबदियारा एवं सरस्वती शिशु मंदिर हराय आदि को ये कंप्यूटर प्रदान किए गए। इन्हें स्वीकार करने के लिए ऊपर्युक्त विद्यालयों के प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सीवान विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा ने इस सहयोग के लिए महावीरी विजयहाता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एक राष्ट्रीय परिवार की तरह है।

भैया-बहनों को उत्तम संस्कारयुक्त, सस्ती, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर हमारे प्रयास सदैव चलते रहते हैं। परिवार भाव से ही हर बड़े विद्यालय अपनी छोटी इकाइयों को भौतिक तथा तकनीकी सहायता उपलब्ध कराते रहते हैं। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

ध्यातव्य है कि पिछले साल भी कोविड त्रासदी के बावजूद छोटे विद्यालयों को कंप्यूटर उपहार में देने का यह सफल कार्यक्रम हुआ था। विद्यालय के माननीय कोषाध्यक्ष एवं भूतपूर्व बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश दुबे तथा प्राचार्य वाणीकांत झा ने भी अपने विभाग के सभी विद्या भारती विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण एवं संवर्द्धन में हरसंभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दुहराई।

इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के आईटी सेल सह कंप्यूटर विभाग के प्रमुख आचार्य प्रकाश चंद्र वर्मा तथा आचार्य नवनीत कुमार एवं सोमेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र, डॉ आशुतोष पांडेय तथा सुनील कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ विद्यालयों को पूर्व में बेंच-डेस्क आदि भी निःशुल्क, उपहारस्वरूप दिए गए हैं। आए हुए प्रधानाचार्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने महावीरी विजयहाता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। शांति मंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। अल्पाहार आदि की भी व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़े

भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी ने सोनभद्र के बाद अब औरैया के जिलाधिकारी सस्पेंड.

केंद्रीय विद्यालय  में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा को एक दिवसीय बैठक आयोजित

MLC चुनाव : रघुनाथपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच शत प्रतिशत हुआ मतदान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!