कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वा शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

भाकपा नेता और किसान मजदूरों के रहनुमा कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वा शहादत दिवस उनके पैतृक गांव लगनपुरा में समारोह पूर्वक मनाया गया और उनके अधूरे अरमानों को पूरा करने का संकल्प सभी कमरेडो द्वारा लिया गया। सर्वप्रथम जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कॉमरेड योगेन्द्र सिंह के सम्मान में लाल झंडा फहरा कर समारोह का आगाज किया तत्पश्चात सभी सैकड़ों साथियों द्वारा उनके टेल्याचित्रा पर माल्यार्पण किया गया। सभा की अध्यक्षता कॉमरेड रूपनारायण मांझी तथा संचालन कॉमरेड हकीम ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अमनौर अंचल सचिव सह पार्षद प्रतिनिधि कॉमरेड अवधेश कुमार ने कहा कि पचरुखी एरिया में हमारे तीन साधियो को समाज एवम् किसान मजदूरों के दुश्मनों द्वारा हत्या कर दी गई क्योंकि कॉमरेड योगेन्द्र सिंह, कॉमरेड रंजीत सिंह और कॉमरेड बैद्यनाथ सिंह उनके हक की लड़ाई लड़ते थे। लेकिन उनकी लड़ाई अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी। कुमार ने शौचालय ओडीएफ पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि धरातल पर मात्र 10% ही बना है। बाघ के समय कितनी परेशानी आम लोगो को झेलनी पड़ी है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। बेरोजगारी, महंगाई निजीकरण से आम जनता परेशान है लेकिन केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रही हैं। कॉमरेड के एन सिंह जहा सरकार को तानाशाह बताया वहीं वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी सरकार को जुमलेबज बताया। कॉमरेड जीतलाल राय ने भी वर्तमान राजनीति परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।
समारोह में उपस्थित कॉमरेड शिवजी दास, प्पर्मत्मा गुप्ता, शिवपूजा साह, जान मुहामाद, उत्पलकांट सिंह, जयनारायण सिंह कुमार दर्शनानंद, कामेश्वर सिंह, डॉक्टर नसीम, आदि सैकड़ों साथी थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें –  टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक का 8 जनवरी 2022 को होने वाला धरना कार्यक्रम  स्थगित

तीस लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर  गिरफतार

मशरक के कवलपुरा रेलवे ढाला से 99 हजार लूटकांड मामले में मुख्य आरोपी अंकित कुमार ने किया कोर्ट में सरेंडर

Leave a Reply

error: Content is protected !!