कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत

 

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

?जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी करें मदद फैलाये जनजागरूकता

 

श्रीनारद मीडिया, मनीष  कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):

एक तरफ कोरोना वैक्सीन के लिए 18 वर्ष के उपर के लोगों में खासा उत्साह है तो वही 45 से ऊपर आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मन में कोरोना टीके के प्रति गलत धारणा बनी हुई है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की अहम लड़ाई में जहां एक ओर सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने को प्राथमिकता के तौर पर ले रही है और जोर देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके। यह प्रयास सरकार द्वारा किया भी जा रहा है,किंतु इसे विडंबना ही कही जा सकती है की शुरुआती चरण में तो लोगों ने वैक्सीन लगाने में रुचि दिखाई।
हालांकि अब आंकड़े चैंकाने वाले कहे जा सकते हैं और साथ ही साथ यह इस अहम योजना पर एक सवालिया निशान भी उठा रहा है कि आखिर लोग वैक्सीन लगाने से कतरा क्यों रहे हैं?
लगातार सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों में यह जागरूकता फैलाई जा रही है कि कोरोना वायरस की लड़ाई में वैक्सीनेशन एक प्रमुख कड़ी है तथा वैक्सीन के सहारे ही लड़ाई में जीत मिल सकती है, किंतु लोगों में जागरूकता की कमी इस अहम योजना में एक बड़ी बाधा बन रही है। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई कई सेंटर पर ग्रामीण वैक्सीन लगाने के लिए बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं या फिर पहुंच ही नही रहे है।
इस वजह से शासन की मंशा भी पूरी नहीं हो पा रही है। बहरहाल आवश्यकता है कि लोगों के भ्रम को दूर किया जा सके और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निर्धारित मापदंड के तहत वैक्सीन लगाकर इस अहम लड़ाई में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।पचरुखी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री रविरंजन ने लोगों से अपील की है कि आप सभी किसी बहकावे में न आये और 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोग जाकर टिका लगवाये इस टिके का कोई गलत प्रभाव नही है यह हमारे शरीर को इम्युनिटी प्रदान करता है और कोरोना के प्रभाव को कम करता है।उन्होंने कहा कि अभी भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जाएं,दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके।श्री रविरंजन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं,बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है और सभी नियमों का पूर्ववत पालन करने की जरूरत है।

 

यह भी पढ़े

जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन.

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता व भविष्य की चुनौतियों पर होगा काम.

5जी टेस्टिंग के कारण नहीं फैल रही कोरोना की दूसरी लहर, वायरल दावों को बताया गया गलत

मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा- वैक्सीन की कमी, चाहिए 3 करोड़ डोज

सुहागरात पर पति के दूध में मिला दीं नींद की गोलियां, घर लूट कर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन

5 साल की मासूम बालिका से नाबालिग ने किया रेप, बाद में गला घोंटकर मार डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!