कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

किसानों की जमीन और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में अररिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर में गरजे. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट मैदान पर अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे से की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचे लोगों का मैथिली में अभिवादन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीए के 10 साल में किए गए काम गिनाए. इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया जानती है यह भारत का समय है. बीते दस सालों में भारत की जो साख बढ़ी है वो देश के नागरिकों के लिए गौरव है. ये सब आपके वोट के कारण ही हुआ है. आपके वोट की वजह से हिंदुस्तान का डंका बजा है. आज जो दिख रहा है आपके वोट का ही परिणाम है.

मुंगेर को लालटेन के अंधेरे से निकाला

राजद पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि लालटेन के जंगलराज को सबसे ज्यादा मुंगेर ने सहा है. लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने मिलकर बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है. अब तेजी से भारत का विकास हो रहा है. ट्रेन के डब्बे और इंजन भी अब देश में विकसित हो रहे हैं. बिहार को विकसित होने का भी यही समय है. बिहार को रेल कारखाने का बहुत लाभ होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जो चुनावी संग्राम चल रहा है, उसमें एक तरफ एनडीए का मॉडल है. दूसरी ओर इंडी गठबंधन का मॉडल है. उनका मॉडल तुष्टिकरण है जबकि हमारा मॉडल संतुष्टिकरण का है.

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है. कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि वह देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार से लोगों को बर्बाद करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर लग गयी है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वेक्षण करेगी और आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी आधी से ज्यादा संपत्ति हड़प लेगी. विरासत कर लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक में बांटेगी. इस वजह से आज पूरा देश, युवा, बुजुर्ग माता-पिता चिंतित हैं.

धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की दूसरी योजना और भी खतरनाक और भारतीय संविधान की भावना के विरुद्ध है. वे (कांग्रेस) धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहते हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में एक मॉडल बनाया है. उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया.संविधान द्वारा ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण में से कटौती कर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया गया. अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है. ये लोग कान खोल कर सुन लें, जब तक मोदी है, तब तक ये SC/ST/OBC का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे.

दूसरी बार मुंगेर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं जो दूसरी बार मुंगेर पहुंचे हैं. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने मुंगेर में दो बार कार्यक्रम नहीं किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुंगेर आये थे. इसी हवाई अड्डा मैदान से उन्होंने चुनावी सभा के माध्यम से मतदाताओं से मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की थी.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार को मुंगेर जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव प्रचार किया और एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंगेर संस्कृति और विरासत की भूमि है। दुनिया इस बात को मानती है कि यह समय भारत का है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंगराज कर्ण की इस भूमि को प्रणाम कर रहा हूं। मुंगेर की धरती स्वाभिमान की धरती है। विरासत की धरती है। इस क्षेत्र ने भारत की समृद्धि का वो दौर देखा है, जिसकी कई बार कल्पना तक मुश्किल हो जाती है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज एनडीए सरकार भारत की वही समृद्धि लौटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जतनी मजबूत सरकार भारत के लोग बनाएंगे, दुनिया को भी उतनी ही मजबूती मिलेगी। 10 साल में भारत की ये साख बढ़ी है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आज दुनिया के हर देश में हर भारतीय का गौरव हो रहा है। आज भारत का सम्मान बढ़ रहा है। यह सब मोदी के कारण नहीं हुआ है, यह सब आपके एक वोट के कारण हुआ है। आपके वोट की ताकत है, जिसने दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजा दिया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है। कांग्रेस के शहजादे ने क हा है कि देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे। परिवार के पास छोटे-छोटे बचत के पैसे होते हैं। भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाले कांग्रेस की पूरी नजर आपकी संपत्ति पर पड़ गई है। कांग्रेस कहती है कि वह किसाने को जमीनों का सर्वे करेगी और विरासत टैक्स लगाएगी। वह कहते हैं कि हर परिवार का एक्स रे निकालेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन का भाग हैं। इस सीट से एनडीए ने लल्लन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके लिए पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए मुंगेर पहुंचे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!