मशरक के बहरौली में पंचायत सरकार भवन निर्माण का हुआ शुभारंभ

मशरक के बहरौली में पंचायत सरकार भवन निर्माण का हुआ शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमी पूजन से शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया गया। आचार्य की मौजूदगी में पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने भूमि पूजन कर नींव कार्य का शुभारंभ किया।

मौके पर सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन मुखिया समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहें। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि सरकार गांवों में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें सभी पंचायत स्तर के कार्य होंगे।

 

पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने कहां कि पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत के लोगों को यहां ही सारी सुविधाएं मिलेगी। छात्रों को आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। इसके अलावा पंचायत के किसानों व आम लोगों को भी सारी सुविधाएं मिलेगी। मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि बहरौली क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

पंचायत के निवासियों को सुविधा देने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन बनवाए जा रहे हैं ।इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर के सभी सरकारी कर्मचारी बैठेंगे। जिससे स्थानीय लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां से ही सारे कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का कार्यान्वन युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है ।मेरी कोशिश है कि प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में विकास की किरण पहुंचे। इसके लिए सतत प्रयास कर रहा हूं।

 

 

मशरक में बाइक दुर्घटना में तीन घायल सदर रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के अलग-अलग गांवों में बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किए गए। पहला दुर्घटना थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो घायल हो गए।

घायल सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिल पट्टी गांव निवासी दीनानाथ राय का 23 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राय और गोपालगंज जिले के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी स्व एकबाल राय का 55 वर्षीय पुत्र विधार्थी राय के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया दोनों बाइक से मशरक बाजार आ रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए।

 

वहीं दूसरी दुर्घटना मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में बाइक दुर्घटना में युवक घायल हो गया। घायल की पहचान चरिहारा गांव निवासी चंद्रिका सहनी का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों को गश्ती दल ने इलाज के लिए भर्ती कराया।

यह भी पढ़े

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा भांजा और उनकी मां जख्मी

पति ने प्रेमियों संग बनी पत्नि की अश्लील वीडियो देखी.. घर मे विवाद हुआ

लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस  रुक गई

5 बैंग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के 

निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कानूनगो, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

चैत,चैती,चैता-भोजपुरी गवनई की पारंपरिक विरासत

आदेश में अरदास के साथ पैरामैडिकल होस्टल का निर्माण कार्य शुरू

एनईपी 2020 बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देता हैः प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा

Raghunathpur: आदमपुर के बाबा सोमनाथ ब्रह्मस्थान पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!