बिहार में 36 परसेंट वोटर के गणना फॉर्म जमा- चुनाव आयोग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ताजे आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए है। आयोग ने बताया कि आज यानी 7 जुलाई शाम 6 बजे तक कुल 2,87,98,460 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जो बिहार के कुल 7.90 करोड़ नामांकित मतदाताओं का 36.47% है। बीते 24 घंटों में ही 1,18,49,252 फॉर्म एकत्र किए गए हैं। अभी भी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक 18 दिन शेष हैं।
आयोग के निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में उन्हीं व्यक्तियों के नाम शामिल होंगे, जिनके गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 तक प्राप्त होंगे। एसआईआर अभियान को मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से जमीनी स्तर पर पूरी गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य में वोटल लिस्ट रिवीजन का काम 24 जून 2025 से चल रहा है।
फॉर्मों की ऑनलाइन अपलोडिंग प्रक्रिया भी तेजी से जारी है, और अब तक लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं 11.26% फॉर्म ECINET पोर्टल पर शाम 6 बजे तक अपलोड किए जा चुके हैं। आंशिक रूप से भरे फॉर्म https://voters.eci.gov.in पोर्टल और ECINET मोबाइल ऐप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। मतदाता स्वयं भी फॉर्म अपलोड कर सकते हैं।
77,895 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म भरवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 20,603 नए बीएलओ भी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने हेतु तैनात किए जा रहे हैं। इस कार्य में लगभग 4 लाख स्वयंसेवक (सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य आदि) वृद्ध, दिव्यांग और बीमार मतदाताओं की सहायता के लिए मैदान में सक्रिय हैं।
राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत 239 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ), 963 सहायक ईआरओ, 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) इस अभियान की निगरानी और समन्वय में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ-साथ, 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए), जो विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए हैं। एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।