कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में देश, हर रोज टूट रहे पुराने रिकॉर्ड; बीते 24 घंटों में आए 1,31,968 नए मामले

कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में देश, हर रोज टूट रहे पुराने रिकॉर्ड; बीते 24 घंटों में आए 1,31,968 नए मामले

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,सेंट्रल डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,31,968 नए मामले आए और 780 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा  1,30,60,542 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किया गया है। इसके अनुसार, वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है।  इससे पहले गुरुवार को नए मामलों के आंकड़ों ने रिकॉर्ड बनाया जब देश भर में एक दिन में 1,26,789 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे। आज चौथा दिन है जब लगातार एक दिन में आने वाले नए मामलों का आंकड़ा 1 लाख के पार है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उल्लेखनीय है कि देश में महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए कई राज्यों में एहतियातन वीकेंड लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू तक के कदम उठाए जा चुके हैं। देश में सर्वाधिक स्रक्रमित राज्य महाराष्ट्र में भी हर रोज 50 हजार से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। बुधवार को यहां 56,286 नए मामले सामने आए थे।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वैक्सीन की शॉर्टेज की खबर है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसे खारिज कर दिया है। 2 अप्रैल से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक देने की अनुमति दे दी। 16 जनवरी से शुरू वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश भर के हेल्थकेयर वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी।

बता दें कि पिछले 29 दिनों से कोरोना संक्रमितों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,40,41,584 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,64,205 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!